Mi Dual Driver In-Ear Earphones: चीन की इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी शाओमी ने भारत में मंगलवार को मी डुअल ड्राइवर इन-इयर इयरफोन्स (Mi Dual Driver In-Ear Earphones) पेश किया है. इसकी कीमत 799 रुपये रखी गई है. यह इयरफोन 10एमएम और 8एमएम डायनामिक ड्राइवर्स हैं जो बेहतरीन बेस के साथ ऑडियो एक्सपीरियंस देते हैं. अपनी टेक्नोलॉजी की बदौलत इयरफोन में हाई बेस के बावजूद बेहतरीन साउंड देते हैं. इयरफोन का बाहरी बनावट कार्बन लुक देते हैं. यह वजन के मामले में काफी हल्का है. साथ ही यह स्क्रैच प्रूफ और फिंगरप्रिंट रेसिस्टेंट भी है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस इयरफोन को तीन बटन ऑपरेशन के साथ पेश किया गया है. इसके मैगनेटिक इयरबड्स में क्वालिटी वायर लगे हैं जो लंबे समय तक टिकाऊ रहेंगे. इस मौके पर शाओमी इंडिया के चीफ बिजनेस ऑफिसर रघु रेड्डी ने कहा कि आज भारत में अधिकांश लोगों का जीवन भागदौड़ वाला है. वह अपना काफी समय यहां-वहां सफर करने में ही बिता देते हैं. 

उन्होंने कहा कि जहां अधिकतर इयरफोन सिंगल ड्राइवर के साथ आते हैं, वहीं हमने डुअल ड्राइवर के साथ इस प्रॉडक्ट को मार्केट में पेश किया है. इसकी साउंड क्वालिटी काफी अच्छी है. उम्मीद करता हूं कि कस्टमर्स को काफी पसंद आएगी. नए Mi Dual-Driver In-Ear इयरफोन को युवा कस्टमर्स को खासकर ध्यान में रखकर बनाया गया है. शाओमी भारत में स्मार्टफोन, एलईडी टीवी और दूसरे कई इलेक्ट्रॉनिक्स प्रॉडक्ट की बिक्री करती है. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

अमेजन पर बिक्री शुरू

शाओमी ने इस इयरफोन की बिक्री अमेजन की वेबसाइट पर 25 फरवरी 2020 से शुरू कर दी है. यह दो रंगों- ब्लू और ब्लैक में उपलब्ध है. Mi Dual-Driver In-Ear इयरफोन की कीमत 799 रुपये है. आप इसे Mi.Com और Mi homes से भी खरीद सकते हैं.