Xiaomi के इस फोन की घट गई कीमत, सस्ते में खरीदने का है शानदार मौका- Amazon से 35,000 रुपए की होगी बचत
Xiaomi 12 Pro Price: अगर आप इसे ऑफर के साथ खरीदना चाहते हैं, तो जिन यूजर्स के पास ICICI बैंक का क्रेडिट कार्ड है, वो इस पर 5,000 तक की इंस्टेंट छूट पा सकते हैं. साथ एक्सचेंज ऑफर के तहत इस पर 30,000 तक की छूट मिल रही है.
Xiaomi 12 Pro Price cut: शाओमी ने अपने Xiaomi 12 Pro को बीते साल भारतीय बाजार में लॉन्च किया था. अब कंपनी ने इसके अपग्रेडेड वर्जन को लॉन्च कर दिया है. इसका नाम Xiaomi 13 Pro है, जिसके आने के बाद Xiaomi 12 Pro की कीमत घट गई है. अब भातीय ग्राहक Xiaomi 12 Pro को 35,000 रुपए की छूट के साथ सस्ते में खरीद सकते हैं. ये कंपनी का फ्लैगशिप स्मार्टफोन है. ई-कॉमर्स साइट अमेजन पर इस पर तगड़ा ऑफर मिल रहा है. आइए जानते हैं इस पर मिल रहे ऑफर्स के बारे में.
Xiaomi 12 pro की कीमत और ऑफर्स
Xiaomi 12 pro मार्केट में दो स्टोरेज वेरिएंट के साथ उपलब्ध है. 8GB + 256GB और 12GB + 256GB के साथ अवलेबल है. फोन के बेस वेरिएंट की कीमत फिलहाल 52,999 रुपए है, जहां इसके टॉप मॉडल की कीमत 56,999 रुपए है. अगर आप इसे ऑफर के साथ खरीदना चाहते हैं, तो जिन यूजर्स के पास ICICI बैंक का क्रेडिट कार्ड है, वो इस पर 5,000 तक की इंस्टेंट छूट पा सकते हैं. साथ एक्सचेंज ऑफर के तहत इस स्मार्टफोन पर 30,000 तक की छूट मिल रही है. इस हिसाब से आप फोन को 35,000 रुपए में खरीद सकते हैं, जहां इसका बेस वेरिएंट सिर्फ 17,999 रुपए में मिल रहा है.
Xiaomi 12 pro की डिस्प्ले
Xiaomi 12 pro 6.73 इंच की AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है. इसका रेजोल्यूशन 3200*1440 है, रिफ्रेश रेट 120Hz और टच सैंपलिंग रेट 480Hz है. इसमें इन-डिस्प्ले कैमरा सेटअप मिलेगा, जो HDR10+ सपोर्ट, Corning Gorilla Glass Victus, रीडिंग मोड और सनलाइट मोड जैसे फीचर्स के साथ आता है.
Xiaomi 12 Pro की परफॉर्मेंस
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
सिगरेट बनाने वाली कंपनी ने किया 1750% डिविडेंड का ऐलान, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट, सालभर में 187% दिया रिटर्न
Xiaomi 12 Pro 5G स्मार्टफोन Snapdragon 8 Gen 1 प्रोसेसर से लैस है. इसे कंपनी ने 2 वेरिएंट में पेश किया है। बेस वेरिएंट में 8GB RAM के साथ 256GB इंटरनल स्टोरेज दिया गया है. टॉप वेरिएंट में 12GB RAM के साथ 256GB स्टोरेज मिलता है. स्मार्टफोन हैंडसेट में क्वाड स्पीकर और Dolby Atmos दिया गया है. यह स्मार्टफोन Android 12 पर बेस्ड MIUI 13 पर रन करता है.
Xiaomi 12 Pro 5G का कैमरा
Xiaomi 12 Pro में फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. कैमरा सेटअप का प्राइमरी कैमरा 50MP का है. इसके अलावा फोन में 50MP का टेलीफोटो और 50MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा मिलेगा. सेल्फी के लिए फोन में 32MP का कैमरा मिलता है. इस फोन को Couture Blue, Noir Black और Opera Muave कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं.
Xiaomi 12 Pro 5G की बैटरी
Xiaomi 12 Pro 5G स्मार्टफोन में 4600mAh की बैटरी दी गई है, जो 120W Xiaomi Hyper Charge, 50W वायरलेस टर्बो चार्जिंग सपोर्ट, 10W रिवर्स वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है. इसमें चार्जिंग के लिए USB Type-C पोर्ट दिया गया है. स्मार्टफोन LiquidCool Technology से लैस है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
01:13 PM IST