एलन मस्‍क (Elon Musk) जब से ट्विटर के मालिक बने हैं, तब से हर दिन कोई न कोई बदलाव होता रहता है और यूजर्स को नए-नए फरमान मिलते रहते हैं. अब एलन मस्‍क की ओर से नया फरमान जारी किया गया है, जिसने यूजर्स की टेंशन को बढ़ा दिया है. अब X नए यूजर्स से पोस्ट करने के लिए प्रति वर्ष $1 का शुल्क वसूलेगा. जो यूजर्स एक्स का वार्षिक भुगतान नहीं करेंगे वह इसका इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे. नए सदस्यता मॉडल को 'नॉट ए बॉट' का नाम दिया गया है. आज से 'नॉट ए बॉट' की टेस्टिंग दो देशों में शुरू की जा रही है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

फिलहाल ये टेस्टिंग न्‍यूजीलैंड और फिलीपींस में की जा रही है. इसकी जानकारी देते हुए एलन मस्‍क ने X अकाउंट पर बताया है कि 'आज से, हम न्यूजीलैंड और फिलीपींस में एक नए कार्यक्रम (नॉट ए बॉट) का परीक्षण कर रहे हैं. नॉट ए बॉट के तहत नए, अनवेरिफाइड अकाउंट्स को पोस्ट करने और अन्य पोस्ट के साथ इंटरैक्ट करने के लिए $1 का वार्षिक शुल्‍क देकर सदस्यता लेनी होगी. इस परीक्षण से मौजूदा उपयोगकर्ता प्रभावित नहीं होंगे.'

एलन मस्‍क ने नॉट ए बॉट प्रोग्राम का मकसद फर्जी अकाउंट और स्वचालित बॉट अकाउंट पर रोक लगाना बताया है. एलन मस्‍क के इस नए फरमान के बाद यूजर्स को इस बात का डर सताने लगा है कि भविष्‍य में उनके लिए भी इस तरह का कोई फरमान आ सकता है. यूजर्स इसको लेकर सोशल मीडिया पर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं. बता दें कि हाल ही में एलन मस्क ने बताया था कि जल्द एक्स (ट्विटर) पर ऑडियो और वीडियो कॉल का ऑप्शन दिया जाएगा. ये फीचर किसके लिए पेड होगा और किसके लिए नहीं, इसको लेकर फिलहाल किसी तरह की जानकारी सामने नहीं आयी है.  

 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें