Twitter से पराग अग्रवाल को क्यों किया गया था 'Out', एलन मस्क ने बताई वजह- जानकर उड़ जाएंगे होश
एक्स (Twitter) के मालिक बनते ही एलन मस्क ने पूर्व CEO पराग अग्रवाल को बाहर का रास्ता दिखा दिया था, लेकिन पराग को निकालने की वजह मस्क ने अब बताई है. एलन मस्क के मुताबिक पराग सोशल मीडिया की मांग के अनुसार काम नहीं कर पा रहे थे.
Elon Musk Fires Parag: बात पिछले साल की है जब एलन मस्क ने पूर्व CEO रह चुके पराग अग्रवाल को कंपनी से बर्खास्त कर दिया था. लेकिन अब एलन ने इसकी वजह बताते हुए कहा है कि पराग सोशल मीडिया की मांग को पूरा नहीं कर पा रहे थे इसलिए उन्हें निकाला गया था. चलिए जान लेते हैं क्या थी पराग को निकालने की असली वजह.
मस्क के लिए लिखी गई किताब
अमेरिकी लेखक-पत्रकार वाल्टर कि लिखी किताब 'एलन मस्क' में मस्क को नियम-तोड़ने वाला बताया गया है. वहीं वॉल स्ट्रीट जर्नल ये कहता है की मस्क...अग्रवाल के बारे में काफी अच्छा सोचते हैं.
क्या है ट्विटर फाइल्स की कहानी
पिछले साल दिसंबर में, मस्क ने "ट्विटर फाइल्स" सीजन 2 जारी किया था. इसमें खुलासा किया गया था कि माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म में एक गुप्त समूह था जिसमें गड्डे, तत्कालीन सीईओ अग्रवाल, ट्रस्ट और सुरक्षा के फॉर्मर ग्लोबल हेड योएल रोथ शामिल थे, जिन्होंने कॉन्ट्रोवर्शियल डीसीजन लिए थे.
ऐसे किया था ट्विटर अपने नाम
पिछले साल एलन मस्क ने 44 अरब डॉलर में ट्विटर खरीदने का ऑफर दिया था. शुरुआत में ट्विटर शेयर होल्डर ने विरोध किया था लेकिन बाद में डील पक्की हुई और कुछ समय बाद पराग और मस्क में बॉट अकाउंट को लेकर विवाद हुआ. इसके बाद मामला कोर्ट में पहुंचा. डील को उतनी ही रकम में फिक्स किया गया और फिर ट्विटर मस्क का हो गया.
पराग को ऐसे दिया गया था मैसेज
साल 2022 में जब मस्क ने ट्विटर पर कब्जा किया तो एलन ने अग्रवाल और पूर्व लीगल एंड पब्लिक पॉलिसी मेजर विजया गड्डे को सूचित किया कि कंपनी के साथ उनका रोजगार समाप्त हो गया है. वहीं दोनों अधिकारियों को मोटा एग्जिट पैकेज भी मिलना था. बता दें, अग्रवाल आखिरी बार 6 अक्टूबर, 2022 को ट्विटर पर एक्टिव थे, और उन्हें मेटा थ्रेड्स सहित किसी भी अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सक्रिय नहीं देखा गया है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें