खत्म होगी नंबर की जरूरत-2024 में WhatsApp ला रहा है ऐसे धांसू फीचर्स, पर्सनैलिटी में लगा देंगे चार चांद
WhatsApp के अपकमिंग फीचर को ट्रैक करने वाली वेबसाइट WABetaInfo पर ऐसे कई फीचर्स लिस्ट आउट हो चुके हैं, जिन्हें अभी तक जारी नहीं किया गया है. लेकिन, इतना तय कि इन पर काम चल रहा है और बीटा वर्जन पर टेस्टिंग में हैं.
WhatsApp Upcoming Features, Music Video Sharing, AI Chats: WhatsApp यूजर्स के लिए साल 2024 काफी खास रहने वाला है. हर साल कंपनी नए फीचर्स पर काम करती है. पिछले साल भी कईं ऐसे दमदार फीचर्स आए जिन्होंने मैसेजिंग ऐप में जान फूंक दी. अब साल 2024 की बारी है. कंपनी कई अपडेट्स पर काम कर रही है. लेकिन, कुछ अपडेट्स ऐसे हैं, जो आपकी पर्सनैलिटी में चार चांद लगा देंगे. आइये जानते हैं कौन कौन से फीचर इस साल दस्तक देंगे. एक फीचर ऐसा भी जिसमें नंबर शेयर करने की जरूरत खत्म हो जाएगी. बिना नंबर के ही वॉट्सऐप अकाउंट लॉगिन होगा.
WhatsApp के अपकमिंग फीचर को ट्रैक करने वाली वेबसाइट WABetaInfo पर ऐसे कई फीचर्स लिस्ट आउट हो चुके हैं, जिन्हें अभी तक जारी नहीं किया गया है. लेकिन, इतना तय कि इन पर काम चल रहा है और बीटा वर्जन पर टेस्टिंग में हैं. ये फीचर्स इस साल यूजर्स के फोन तक दस्तक देंगे.
यूजरनेम फीचर देगा दस्तक
WhatsApp का सबसे बड़ा फीचर यूजरनेम फीचर होगा. ये फीचर इस साल दस्तक दे सकता है. इसका सबसे बड़ा फायदा ये होगा यूजर्स इसमें अपनी पसंद का हैंडल चुन सकेंगे. हैंडल का मतलब है जैसे ट्विटर या इंस्टाग्राम पर बिना नंबर के वॉट्सऐप काम करेगा. इसमें दूसरे यूजर को आपका नंबर दिखाई नहीं देगा. ये बिल्कुल Twitter की तरह काम करेगा, जिसमें हैंडल से पहले @ लगा होगा और बाद में यूजरनेम लिखा होगा. अब नंबर शेयर करने की जरूरत नहीं होगी.
वीडियो कॉल के दौरान शेयर म्यूजिक ऑडियो
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
WhatsApp का एक और जबरदस्त फीचर चर्चा में है. इसमें वीडियो कॉल के दौरान म्यूजिक ऑडियो शेयर करने का ऑप्शन मिलेगा. इसमें स्क्रीन शेयरिंग फीचर भी होगा. इसकी खास बात ये होगी कि यूजर्स अपने फ्रेंड्स और रिलेटिव्स के साथ मूवी का भी मजा ले सकेंगे.
AI से कर सकेंगे चैट (WhatsApp AI Chat)
WhatsApp एक ऐसे फीचर पर काम कर रहा है जिसे AI पर चलाया जा सकेगा. इसकी मदद से यूजर्स चैटबॉट से चैटिंग कर सकेंगे. इसकी मदद से यूजर्स को कस्टमर सपोर्ट भी मिलेगा. नई-नई संभावनाएं खोजने में मदद मिलेगी.
WhatsApp Group में जुड़ेंगे कई नए फीचर्स
WhatsApp Group में भी कई बड़े बदलाव होने वाले हैं. साल 2024 में ऐसे ही कई नए अपडेट्स ग्रुप चैट्स के लिए आएंगे. इसमें ग्रुप पोल, सर्च ऑप्शन, ग्रुप इवेंट शेड्यूल करने का भी ऑप्शन मिलेगा. वॉट्सऐप ने अभी इस फीचर की लॉन्च टाइमलाइन जारी नहीं की है.
07:15 PM IST