WhatsApp यूजर्स के लिए धमाल मचाने आ रहा है कमाल फीचर, यूज करने पर जरूर बोलेंगे थैंक्यू Meta- ऐसे करें इस्तेमाल
WhatsApp Screen Sharing: वॉट्सऐप एक कमाल का फीचर लेकर आया है. इस फीचर की मदद से यूजर्स वॉट्सऐप की स्क्रीन शेयर करते-करते ऑडियो शेयर कर सकते हैं. साथ ही वो
WhatsApp Screen Sharing: मेटा के स्वामित्व वाला WhatsApp एक नया फीचर ला रहा है. नया फीचर यूजर को एंड्रॉइड पर वीडियो कॉल के दौरान म्यूजिक ऑडियो शेयर करने की परमीशन देगा. WABetainfo के मुताबिक, वीडियो और म्यूजिक ऑडियो को एक साथ सुनने की क्षमता अब कुछ बीटा टेस्टर्स के लिए उपलब्ध है. रिपोर्ट में कहा गया है, "विशेष रूप से, जब कॉल में कोई व्यक्ति अपनी स्क्रीन शेयर करता है, तो उनकी तरफ से अपने डिवाइस पर चलाया गया ऑडियो कॉल अन्य लोगों के साथ भी शेयर किया जा सकेगा. यह ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि यह सुविधा व्यक्तिगत कॉल में भी काम करती है, जिससे यूजर एक सिंक्रनाइज़ ऑडियो एक्सपीरियंस का आनंद ले सकते हैं. यहां तक कि आमने-सामने की वीडियो बातचीत में भी.'' कैसे करेगा काम, नीचे दिए गए स्टेप्स को करें फॉलो.
स्क्रीन शेयर करने पर म्यूजिक भी कर सकेंगे शेयर
रिपोर्ट के अनुसार, नया फीचर न केवल ग्रुप चैट में एकजुटता की भावना को बढ़ावा देता है, बल्कि वन-टू-वन कन्वर्सेशन से लोगों को कनेक्टेड रखता है. इसके अलावा, कॉल में यूजर एक साथ वीडियो भी देख सकते हैं, अपने वीडियो कॉल के दौरान शेयर ऑडियो के साथ प्रयोग कर सकते हैं. यूजर्स को अपने वीडियो प्लेबैक एक्सपीरियंस को सिंक्रनाइज़ करने की परमीशन दे सकते हैं, एक वर्चुअल मूवी-व्यूइंग या कंटेंट-शेयरिंग सेशन बना सकते हैं.
मिलकर देख सकते हैं वीडियो और मूवीज
रिपोर्ट में बताया गया है कि आने वाले हफ्ते में यह सुविधा और भी ज्यादा लोगों के लिए शुरू की जाएगी. इस बीच, WhatsApp कथित तौर पर एक ऐसी सुविधा विकसित कर रहा है, जो यूजर को उनके यूजर नाम से दूसरों को ढूंढ़ने की परमीशन देगा. कंपनी ने एक स्टेटमेंट में कहा कि यह सर्विस ‘शेयर’ आइकन पर क्लिक करके और एक स्पेसिफिक ऐप्लिकेशन शेयर करने या पूरी स्क्रीन शेयर करने के बीच चयन करके शुरू की जा सकती है. मेटा ने कहा, ‘‘अब आप अपने फोन पर व्यापक रूप से देखने और शेयर करने के अनुभव को लेकर ‘लैंडस्केप मोड’ में वीडियो कॉल का भी आनंद उठा सकते हैं.
ऐसे काम करता है स्क्रीन शेयरिंग फीचर
- WhatsApp पर वीडियो कॉल के दौरान स्क्रीन शेयर करने के लिए सबसे पहले WhatsApp ऐप को ओपन करें.
- अब अपने कॉन्टेक्ट के साथ वीडियो कॉल करना शुरू करें.
- वीडियो कॉल में आपको स्क्रीन के नीचे स्क्रीन-शेयरिंग आइकन दिखेगा.
- अब आप स्क्रीन शेयर करना चाहते हैं को कंफर्म करें. स्क्रीन शेयर हो जाएगी.
- बता दें कि आप स्टॉप शेयरिंग पर टैप करके वीडियो कॉल के दौरान कभी भी स्क्रीन शेयरिंग को बंद कर सकते हैं.
01:00 PM IST