Whatsapp के नए फीचर की आई पहली झलक,चैट में दिखेगा Pin मैसेज का प्रीव्यू, जानिए कैसे करेगा काम
WhatsApp Features: वॉट्सऐप अपने यूजर्स के अनुभवों को बेहतर बनाने के लिए लगातार नए फीचर की टेस्टिंग करता है. अब वॉट्सऐप के एक नए फीचर की तस्वीर सामने आई है. जानिए कैसे काम करेगा ये नया फीचर.
WhatsApp Features: मैसेजिंग ऐप वॉट्सऐप यूजर्स को बेहतरीन एक्सपीरियंस देने के लिए कई फीचर्स की टेस्टिंग करता है. इसी कड़ी में अब वॉट्सऐप के एक नए फीचर की पहली झलक सामने आई है. इसके जरिए यूजर्स अब पिन मैसेज का प्रीव्यू देख सकते हैं. वॉट्सऐप द्वारा अपग्रेडेशन के बाद यूजर्स पिन किए गए किसी भी मैसेज, इमेज या फिर वीडियो का प्रीव्यू चैट में सबसे ऊपर देख सकते हैं. अभी तक ये सुविधा नहीं है.
WhatsApp Features: चुनिंदा यूजर्स को मिला फीचर, बिना इमेज या चैट खोले जान सकेंगे मैसेज का कंटेंट
वॉट्सऐप से जुड़ी अपडेट शेयर करने वाली वेबसाइट Wabetainfo में ये नया फीचर सामने आया है. रिपोर्ट के मुताबिक WhatsApp beta for Android 2.24.11.12 वर्जन में यह नया अपग्रेड देखने को मिला है. वॉट्सऐप के कुछ बीटा यूजर्स को पिन मैसेज या मीडिया फाइल का प्रीव्यू दिख रहा है. इस फीचर के तहत यदि कोई अपनी चैट, इमेज, वीडियो को पिन करता है तो वह मैसेज या फिर फोटो या वीडियो का थंब प्रीव्यू यूजर्स देख सकते हैं. इससे आप बिना इमेज या वीडियो खोले पूरा मैसेज जान सकेंगे.
WhatsApp Features: यूजर्स का बचेगा वक्त, जानिए कैसे कर सकेंगे अपना मैसेज चेक
Wabetainfo के मुताबिक यूजर्स को इस फीचर से काफी मदद मिलेगी. इसके जरिए यूजर्स पिन किए मैसेज, वीडियो या फोटो को खोले बिना उसका प्रीव्यू देख सकते हैं. इससे न सिर्फ यूजर्स का सिर्फ वक्त बचेगा बल्कि पुराने मैसेज भी चेक कर सकते हैं. दरअसल कई बार लोग फोटो चैट पिन कर देते हैं लेकिन, इसके बाद उसे भूल जाते हैं. पिन फोटो या वीडियो को देखने के लिए उसे टैप करना होता है लेकिन, प्रीव्यू मैसेज के जरिए पता चलता है कि कई महीने पहले कौन सी फोटो और वीडियो पिन की गई है.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
आपको बता दें कि हाल ही में वॉट्सऐप में कुछ यूजर्स को अपने चैट को लॉक करने का फीचर दिया था. अब जल्द ही वॉट्सऐप द्वारा लिंक्ड डिवाइस के लिए लॉक्ड चैट्स फीचर जारी करने वाला है. हालांकि, अभी ये फीचर केवल चुनिंदा यूजर्स को ही दिया जाएगा. इसकी टेस्टिंग फिलहाल चल रही है और आने वाले वक्त में इसे सभी यूजर्स के लिए शुरू कर दिया जाएगा.
04:23 PM IST