Whatsapp Messenger Rooms: 50 लोगों से करनी है एकसाथ बात तो फॉलो करें ये स्टेप्स
देशभर में फैले कोरोना वायरस के बीच फेसबुक (Facebook) ने यूजर्स के काम को आसान बनाने के लिए मैसेंजर रूम (Messenger Rooms) फीचर पेश किया था.
देशभर में फैले कोरोना वायरस के बीच फेसबुक (Facebook) ने यूजर्स के काम को आसान बनाने के लिए मैसेंजर रूम (Messenger Rooms) फीचर पेश किया था. इस फीचर की मदद से हम लोग एक साथ 50 लोगों से बात कर सकते हैं. फिलहाल अब इस फीचर को WhatsApp के लिए भी जारी कर दिया गया है. इस फीचर के जरिए ए़ंड्रॉयड यूजर्स अपने वॉट्यऐप नंबर से रूम (Room) को बना सकते हैं या फिर ज्वाइन कर सकते हैं. आइए आपको बताते हैं रूम ज्वॉइन करने का तरीक-
Room बनाने के लिए चाहिए ये जरूरी वर्जन
Room को बनाने या फिर ज्वॉइन करने के लिए आपके पास वॉट्सऐप का लेटेस्ट ऐंड्रॉयड वर्जन होना जरूरी है. इसके साथ ही हाई स्पीड इंटरनेट कनेक्शन भी जरूरी है. इसके बिना आप रूम नहीं बना सकते हैं. साथ ही यूजर्स के पास फेसबुक Messenger ऐप का लेटेस्ट वर्जन होना चाहिए. इसके अलावा मेसेंजर ऐप पर फेसबुक लॉगिन होना चाहिए.
कैसें करेंगे एकसाथ 50 लोगों को कॉल-
- आपको सबसे पहले अपना वॉट्सऐप ओपन करना है.
- अब Calls पर क्लिक करना है.
- Create a room ऑप्शन पर टैप कीजिए.
- इसके बाद Continue in Messenger ऑप्शन पर क्लिक कीजिए.
- यह आपको मेसेंजर ऐप पर ले जाएगा.
- अब Try it, when prompted पर क्लिक कीजिए.
- इसके बाद Create Room पर टैप कीजिए और रूम को कोई नाम दे दीजिए.
- Send Link on WhatsApp पर टैप कीजिए.
- इससे वॉट्सऐप फिर से ओपन हो जाएगा.
- यहां आप कॉन्टैक्ट या ग्रुप्स में रूम लिंक को शेयर कर सकते हैं.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
वॉट्सऐप पर इस तरह से ज्वाइन करें Rooms
- वॉट्सऐप पर रूम ज्वॉइन करने के लिए रूम लिंक पर क्लिक करें.
- यह लिंक आपको मैसेंजर पर या फिर वेबसाइट पर मिल जाएगा.
- इसके जरिए आप रूम ज्वाइन कर लेंगे और एक साथ 50 लोगों से वीडियो या ऑडियो कॉलिंग कर पाएंगे.