WhatsApp पर भी करा सकते हैं गैस सिलेंडर बुक, BPCL ने शुरू की नई बुकिंग सर्विस
व्हाट्सऐप पर सिलेंडर बुक कराने के बाद ग्राहक के नंबर पर बुकिंग का एक मैसेज आएगा, जिसमें बुकिंग संख्या दर्ज होगी.
देश की दूसरी बड़ी तेल मार्केटिंग कंपनी भारत पेट्रोलियम (BPCL) ने गैस उपभोक्ताओं के लिए नई सुविधा शुरू की है. अब आप वाट्सऐप के जरिए भी गैस सिलेंडर बुक करवा सकते हैं. व्हाट्सऐप पर गैस सिलेंडर बुक करने की सुविधा पूरे देश में शुरू की गई है.
भारत पेट्रोलियम (Bharat Petroleum) के देशभर में 71 मिलियन से अधिक गैस उपभोक्ता हैं. गैस वितरण के मामले में भारत पेट्रोलियम इंडियन ऑयल के बाद दूसरी सबसे बड़ी कंपनी है.
भारत पेट्रोलियम का भारत गैस (Bharat Gas) के नाम से रसोई गैस वितरण का कारोबार है. कंपनी ने अपने ग्राहकों को गैस सिलेंडर बुकिंग के लिए व्हाट्सऐप सर्विस शुरू की है.
भारत गैस के मुताबिक, रसोई गैस उपभोक्ता व्हाट्सऐप नंबर 180022434 पर अपना गैस सिलेंडर बुक करा सकते हैं.
ध्यान रखें कि इस व्हाट्सऐप नंबर पर केवल उसी फोन नंबर से गैस बुक कराई जा सकती है जो नंबर गैस एजेंसी में रजिस्टर्ड है.
गैस बुकिंग के लिए व्हाट्सऐप नंबर लॉन्च करते हुए कंपनी के मार्केटिंग डायरेक्टर अरुण सिंह ने कहा कि अब लोगों के लिए गैस सिलेंडर बुक कराना और भी आसान हो जाएगा. व्हाट्सऐप का चलन बढ़ने से हर कोई इसका इस्तेमाल करना जानता है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
व्हाट्सऐप पर सिलेंडर बुक कराने के बाद ग्राहक के फोन नंबर पर बुकिंग का एक मैसेज आएगा, जिसमें बुकिंग संख्या दर्ज होगी. इस मैसेज में गैस सिलेंडर का ऑनलाइन पेमेंट करने के लिए एक लिंक भी होगा. इस लिंक पर ग्राहक डेबिट, क्रेडिट, यूपीआई या फिर अन्य ऑनलाइन पेमेंट प्लेटफॉर्म से सिलेंडर की कीमत अदा कर सकते हैं.