WhatsApp पर अब चैट्स, ऑडियो होंगी Transcribe, QR कोड से आसान होगा चैट ट्रांसफर का प्रोसेस- जानें कैसे
WhatsApp: WhatsApp दो नए फीचर्स पर काम कर रहा है, इनमें से एक WhatsApp वॉयस नोट फीचर है और दूसरा है चैट हिस्ट्री ट्रांसफर फीचर. आइये जानते है इन नए फीचर्स के बारे में
फोटो क्रेडिट: रायटर्स
फोटो क्रेडिट: रायटर्स
WhatsApp: WhatsApp इन दिनों कई नए फीचर्स पर काम कर रहा है. इनमें दो फीचर्स शामिल हैं, जिनकी खूब चर्चाएं हो रही हैं. इनका नाम है WhatsApp वॉयस नोट और चैट हिस्ट्री बैकअप. आइये जानते हैं कैसे करते हैं काम.
WhatsApp वॉयस नोट्स एक आसान और जल्दी तरीका है जिसे कई लोग तब सेलेक्ट करते हैं जब उनके पास टाइम नहीं होता है या वे लंबे टेक्स्ट लिखना चाहते हैं.WhatsApp का ये फीचर लोगों को अपने विचारों और विचारों को आसान ऑडियो फॉर्मेट में शेयर करने की सुविधा देता है. खैर, जल्द ही मेटा के ओन्ड वाला लोकप्रिय मैसेजिंग ऐप एक नया ट्रांसक्राइब फीचर लेकर आएगा, जो इन वॉयस नोट्स को टेक्स्ट में बदलने का ऑप्शन देगा.
कैसे काम करेगा ये फीचर
नया फीचर लोगों को WhatsApp ऑडियो नोट्स को हिंदी और अन्य भाषाओं में ट्रांसलेट करने में मदद करेगा. नए फीचर के साथ यूजर्स इन वॉयस नोट्स को मैसेजिंग एप्लिकेशन पर पढ़ सकेंगे. नया ट्रांसक्राइब ऑप्शन ऑडियो चैट के लिए word-to-word टेक्स्ट नोट प्राप्त करने का एक उपयोगी तरीका है. ये फीचर उन लोगों के लिए काफी उपयोगी होगा जो मैसेजिंग ऐप पर लंबी बातचीत नहीं लिखना चाहते और लंबे टाइम तक टाइपिंग में समय बिताना चाहते हैं. कंपनी फ्यूचर के अपडेट में ऑडियो नोट्स के लिए ये नया फीचर यूजर्स के लिए ला सकती है.
WhatsApp के नए ट्रांसक्राइबिंग फीचर की स्थिति
TRENDING NOW
बाजार बंद होने के बाद दिग्गज डिफेंस कंपनी ने जारी किए दमदार नतीजे, Q2 में 45% बढ़ा मुनाफा, रेवेन्यू में भी उछाल
Kunal Kamra बोले- 'Ola में काम करने को मैं तैयार हूं, बशर्ते...', Bhavish Aggarwal से बहस में आया नया मोड़
बड़ी मुसीबत में गौतम अडानी! SEBI ने ग्रुप की एक और कंपनी को भेजा कारण बताओ नोटिस, शेयरों में आई बड़ी गिरावट
कंपनी कर्रेंट में एंड्रॉइड वर्जन 2.24.7.8 बीटा पर वॉयस ट्रांसक्रिप्ट के लिए नए ट्रांसक्राइबिंग फीचर की टेस्टिंग कर रहा है. ये सुविधा WhatsApp यूजर्स को अंग्रेजी, हिंदी, रूसी, स्पेनिश और पुर्तगाली जैसी भाषाओं में से सेलेक्ट करने की परमिशन देगी. WhatsApp फ्यूचर में इस फीचर में और भाषाएं जोड़ने की योजना बना रहा है. जैसे ही यूजर्स एक भाषा का सिलेक्शन करेंगे, ट्रांसक्रिप्शन प्रोसेस शुरू करने के लिए एक पैकेज इनस्टॉल किया जाएगा. उदाहरण के लिए, यदि कोई यूजर किसी स्पेसिफिक लोकेशन के डायरेक्शन को बताते हुए एक WhatsApp वॉयस नोट भेजता है, तो ये नया फीचर पूरे ऑडियो को डिटेल में डिसक्राइब करेगा. इसके साथ ही कई अन्य भाषाओं में भी ट्रांसलेट करेगा, जिन्हें ट्रांसक्रिप्ट लैंग्वेज ऑप्शन से सेलेक्ट किया जा सकता है, जो कि होगा फ्यूचर के अपडेट में यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा.
क्यों दिया जा रहा है ये ट्रांसक्राइबिंग फीचर
इस नए ट्रांसक्राइबिंग फीचर के बारे में सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि WhatsApp ये सुनिश्चित करने के लिए एक पैकेज डाउनलोड करेगा कि डिवाइस पर होने वाले वॉयस नोट्स का ट्रांसक्रिप्शन अन्य सर्वर पर शेयर या प्रोसेस्ड न हो. कंपनी सभी चैट, वॉयस नोट्स और ट्रांसक्रिप्शन को एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन के साथ सुरक्षित करने के लिए कमिटेड है.
चैट हिस्ट्री के लिए एक नया फीचर
WhatsApp यूजर्स के अनुभव को बढ़ाने के उद्देश्य से कई नए अपडेट पेश करने की तैयारी कर रहा है, जिसमें एक सुविधा है जो क्यूआर कोड के माध्यम से डिवाइसेस के बीच चैट हिस्ट्री ट्रांसफर को आसान बनाती है.
WABetaInfo के मुताबिक, ये इनोवेटिव चैट ट्रांसफर कैपेसिटी लेटेस्ट बीटा वर्जन, 2.24.9.19 का हिस्सा है, और Google Drive की आवश्यकता को दरकिनार करते हुए चैट डेटा को एक डिवाइस से दूसरे डिवाइस पर ले जाना काफी आसान बनाने का वादा करता है.
कैसे काम करेगा चैट हिस्ट्री के लिए ये नया फीचर
जब कोई यूजर नए फोन में अपग्रेड करता है, तो WhatsApp पुराने डिवाइस पर एक क्यूआर कोड देगा, जिसमें सभी चैट हिस्ट्री और डेटा शामिल होंगे. इस क्यूआर कोड को नए डिवाइस से स्कैन करके, यूजर चैट ट्रांसफर प्रोसेस को आसानी से शुरू कर सकते हैं. ये डेवलपमेंट एंड्रॉइड यूजर्स के लिए लगातार असुविधा का समाधान करता है, जिन्हें पहले डिवाइस स्विच के दौरान चैट्स का बैकअप लेने और रिस्टोरिंग करने के लिए Google Drive पर निर्भर रहना पड़ता था.
02:26 PM IST