WhatsApp वीडियो कॉलिंग में आ गया नया फीचर, अंधेरे में भी चमक उठेगा चेहरा, इन स्टेप्स से करें एक्टिवेट
WhatsApp Low Lite Feature: वॉट्सऐप ने वीडियो कॉलिंग के लिए लो लाइट फीचर लॉन्च किया है. इस फीचर से अंधेरे या फिर कम रोशनी में भी वीडियो कॉलिंग का एक्सपीरियंस बेहतरीन होगा. जानिए कैसे करेगा काम.
WhatsApp Low Lite Feature: इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप वॉट्सऐप यूजर्स एक्सपीरियंस को बेहतर करने के लिए कई नए फीचर्स लाता है.इसी कड़ी में अब वॉट्सऐप ने वीडियो कॉलिंग के लिए लो लाइट फीचर लॉन्च किया है. इस फीचर के जरिए अब अंधेरे में भी वीडियो कॉलिंग की क्वालिटी अच्छी होगी. आपको बता दें कि जब आप कम रोशनी में वीडियो कॉल करते हैं, तो यह फीचर ऑटोमेटिकली एक्टिव हो जाता है.
WhatsApp Low Lite Feature: एंड्रॉइड और iOS वर्जन में उपलब्ध होगा ये नया फीचर
वॉट्सऐप पर जब आप कम रोशनी में वीडियो कॉल करेंगे, आपको इसे मैन्युअली एक्टिवेट करने की ज़रूरत नहीं होगी. जब आप कम रोशनी में वीडियो कॉल करते हैं, तो यह फीचर ऑटोमेटिकली एक्टिव हो जाता है. लो लाइट फीचर आपके वीडियो की ब्राइटनेस को बढ़ा देता है ताकि आपकी इमेज साफ दिखाई देगी. यह फीचर एंड्रॉइड और iOS दोनों वर्जन पर उपलब्ध है. हालांकि, यह फीचर अभी विंडोज वर्जन पर उपलब्ध नहीं है.
WhatsApp Low Lite Feature: वॉट्सऐप वीडियो कॉलिंग में लो लाइट फीचर ऐसे करें एक्टिवेट
वॉट्सऐप वीडियो कॉलिंग में लो लाइट फीचर करने के लिए सबसे पहले आप वॉट्सऐप को खोलें. इसके बाद आप अपने कॉन्टैक्ट में किसी को भी वीडियो कॉल करें. वीडियो फीड के फुल स्क्रीन को बढ़ा करें. आपके टॉप राइट कॉर्नर पर दिखाई दे रहे ब्लब आइकन पर टैप करें. लो लाइट फीचर एक्टिव हो जाएगा. फिलहाल इसे हर कॉल के लिए एक्टिवेट करना होगा अभी इसे परमानेंट एनेबल करना ऑप्शन नहीं है. वहीं, इस फीचर को डिसेबल करने के लिए बल्ब आइकन को दोबारा टैप करना होगा.
WhatsApp Low Lite Feature: बैकग्राउंड फीचर किया था लॉन्च
TRENDING NOW
Maharashtra Election 2024: Mahayuti की जीत के क्या है मायने? किन शेयरों पर लगाएं दांव, मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने बताया टारगेट
मल्टीबैगर Railway PSU के लिए खुशखबरी! बाजार बंद होने के बाद मिला ₹837 करोड़ का ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर
Maharashtra Winners List: महाराष्ट्र की 288 सीटों पर कौन जीता, कौन हारा- देखें सभी सीटों का पूरा हाल
Jharkhand Winner List: झारखंड चुनाव में इन नेताओं ने पाई जीत, जानिए किसके हिस्से आई हार, पल-पल का अपडेट
वॉट्सऐप पर पिछले दिनों वीडियो कॉलिंग के लिए बैकग्राउंड फीचर भी लॉन्च किया था. बैकग्राउंड की मदद से वीडियो कॉल के दौरान अपने आस-पास के माहौल को प्राइवेट बनाए रखा जा सकता है. जैसे, किसी कॉफ़ी शॉप का बैकग्राउंड या फिर आरामदायक लिविंग रूम का बैकग्राउंड. वॉट्सऐप ने यूजर्स को फिल्टर्स के 10 अलग ऑप्शन दिए हैं. इसमें Warm, Cool, Black & White, Light leak, Dreamy, Prism light, Fisheye, Vintage TV, Frosted glass और Duo tone शामिल हैं.
04:08 PM IST