सोशल मीडिया (WhatsApp, Facebook, etc) आज के समय में फर्जी खबरें (Fake News) फैलाने का भी एक नया टारगेट बन गया है. हाल ही में चल रही एक खबर सभी सोशल प्लेटफॉर्म पर बहुत तेजी से वायरल हो रही है. जिसमें बताया गया है कि लॉकडाउन के दौरान सरकार ने पीएम मास्क योजना शुरू की है. इस योजना में लोगों को फ्री में मास्क बाटें जाएगें. जिसके साथ एक लिंक भी दिया गया. जिस पर क्लिक करके फ्री में मास्क मिलेगा. ये खबर वॉट्सऐप और फेसबुक के जरिए कॉफी शेयर की जा रही है. लेकिन, ये खबर फर्जी साबित हो चुकी है. सरकार ने ऐसी कोई योजना नहीं निकाली है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Claim : Amidst #CoronaOutbreak, a social media message claims free masks are being distributed by Government under 'PM Mask Yojana'. A link is provided for placement of orders#PIBFactCheck: There is no such scheme. This is a fraudulent link. Do not spread such #FakeNews pic.twitter.com/C17WQeRJGC

दरअसल, प्रेस इन्फॉर्मेशन ब्यूरो (PIB) ने ट्वीट करके इस खबर को खारिज कर दिया है. पोस्ट के अनुसार पीएम मास्क योजना नाम की कोई सरकारी योजना नहीं है. ना ही सरकार किसी को फ्री में मास्क बांट रही है. PIB ने लोगों को अलर्ट जारी किया है कि ऐसा कोई मैसेज मिलने पर इसमें दिए गए लिंक पर क्लिक ना करें और ना ही इस मैसेज को आगे फॉरवर्ड करें.

दुनियाभर में महामारी कोरोना वायरस (Coronavirus) से जुड़ी अफवाह तेज़ी से फैल रही हैं. पोइन्टर इंस्टीट्यूट के इंटरनेशनल फैक्ट चेकिंग नेटवर्क (IFCN) ने एक वॉट्सऐप चैटबॉट (Whatsapp Chatbot) लॉन्च किया है. इसका इस्तेमाल कोरोना वायरस और फर्जी खबरों बारे में अफवाहों को दूर करने के लिए किया जाएगा. बॉट यूजर्स को वायरस के बारे में सवाल पूछने या भारत और विदेशों दोनों से ऑफिशियल फेक्ट चेकर्स के पब्लिशड नए फेक्टस देखने की फैसिलिटी देता है. चैटबॉट की मदद से यूजर्स दुनिया भर के 80 से ज्यादा इंस्टीट्यूशन से चेक की गई खबरें मिलेगी. 

 ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

ऐसे काम करता है चैट बॉट

कोई भी यूजर जैसे ही इस चैट बॉट पर किसी भी खबर या अफवाह को रिपोर्ट करेगा तो उनके पास +1 (727) 2912606 नंबर से IFCN डाटाबेस से उस खबर के बारे में सही जानकारी मिलेगी. चैट बॉट के पास कोरोना वायरस से संबंधित खारिज कि गई खबरों का डाटाबेस होगा, जो किसी भी शब्द के जरिए सर्च किया जा सकेगा.