WhatsApp यूजर्स की आंख-कान रह जाएंगे खुले, आ रहा है वीडियो से जुड़ा अब तक का सबसे तगड़ा फीचर
WhatsApp Upcoming Feature: ये फीचर फिलहाल डेवलपमेंट फेज में है. इस फीचर की मदद से यूजर्स वीडियो कॉल्स के दौरान म्यूजिक ऑडियो शेयर कर सकते हैं. जानिए कैसे करेगा काम.
WhatsApp Upcoming Feature: WhatsApp बड़े ही धमाकेदार फीचर पर काम कर रहा है. इससे यूजर्स के लिए म्यूजिक, वीडियो कॉलिंग और सोशल इंटरेक्शन का एक्सपीरियंस बेहतर होगा. वॉट्सऐप इन दिनों Share Music Audio- Video Calls फीचर पर काम कर रहा है. इस फीचर की मदद से यूजर्स अपने फ्रैंड्स फैमिली के साथ वीडियो कॉल पर रहकर फिल्म देखने, म्यूजिक सुनने से लेकर कई काम कर सकते हैं. क्या है ये फीचर? कैसे काम करेगा? जानिए सबकुछ.
WABetainfo की एक रिपोर्ट के मुताबिक, ये फीचर फिलहाल डेवलपमेंट फेज में है. इस फीचर की मदद से यूजर्स वीडियो कॉल्स के दौरान म्यूजिक ऑडियो शेयर कर सकते हैं. यानी की आप जो सॉन्ग सुन रहे हैं और वहीं सेम किसी और को भी सुनाना चाहते हैं तो वीडियो कॉल पर शेयर करके सॉन्ग शेयर कर सकते हैं.
ऐसे काम करेगा ये फीचर
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
अगर आपको भी ये अपडेट चाहिए तो सबसे पहले ऐप स्टोर पर जाकर iOS 23.25.10.72 अपडेट कर लें. स्क्रीनशॉट्स में साफ देखा जा सकता है कि जब आप किसी को कॉल करेंगे, तो आपको पास स्क्रीन शेयरिंग का ऑप्शन होगा. उसके बाद आपके पास एक और नोटिफिकेशन आएगा...New: Listen to video and music audio together. इस फीचर को एनेबल करने के बाद आप सामने वाले के साथ मिलकर वीडियो भी देख सकते हैं और म्यूजिक भी सुन सकते हैं.
आ रहा है ये नया फीचर
WhatsApp पर Documents के रूप में शेयर कर सकेंगे फोटो-वीडियो
जल्द ही वॉट्सऐप यूजर्स Documents के रूप में ओरिजिनल क्वालिटी में फोटो-वीडियो शेयर कर पाएंगे. यानी नए फीचर की मदद से अब WhatsApp के जरिए फोटो और वीडियो को उसकी ओरिजनल क्वालिटी में शेयर कर पाएंगे.
कैसे करें यूज?
- इस फीचर को यूज करने के लिए आपको चैट शेयर शीट ओपन करनी होगी.
- उसके बाद मैसेज बार के लेफ्ट साइड में दिए गए + आइकन पर क्लिक करें.
- फिर डॉक्यूमेंट सेक्शन को ओपन करें.
- अब यहां आपको फोटो या वीडियो चुनें का ऑप्शन सिलेक्ट करना होगा.
- यहां से सिलेक्ट की गई फोटो और वीडियो को शेयर करने पर वे ओरिजनल क्वालिटी में शेयर होंगी.
07:18 PM IST