WhatsApp पर कैसे करें Chats को Blur, बगल वाला चाह कर भी नहीं देख पाएगा आपकी प्राइवेट बातचीत
How To Blur WhatsApp Chats: अगर आप वॉट्सऐप की चैट्स को ब्लर करना चाहते हैं तो आप आसानी से कर सकते हैं. इसके लिए आपको एक्सटेंशन की जरूरत होगी. यहां जानिए कैसे करें यूज.
How To Blur WhatsApp Chats: WhatsApp पर आप अपना काफी समय देते होंगे. ये समय काफी कीमती भी होता होगा. आप इस मैसेजिंग प्लेटफॉर्म पर ऑफिशियल से लेकर पर्सनल चैट्स तक करते होंगे. कुछ चैट्स तो इतनी पर्सनल होती हैं कि आप सोचते होंगे की कोई देख न ले. ऐसे में अगर आप चाहते हैं कि वो दूसरों से हाइड रहे तो हम आपके लिए एक ट्रिक लेकर आए हैं. इस ट्रिक को फॉलो करने के बाद आपके बगल वाला भी आपकी चैट्स नहीं देख पाएगा. आइए जानते हैं क्या है ये ट्रिक.
WhatsApp पर कैसे करें चैट्स को हाइड
वॉट्सऐप पर चैट्स को हाइड करना काफी आसान है. इसके लिए आपको बस एक एक्सटेंशन की जरूरत पड़ेगी. इसका नाम Privacy Extension Blur Messages for WhatsApp है. कैसे काम करेगा आइए जानते हैं.
जब आप Privacy Extension Blur Messages for WhatsApp पर क्लिक करेंगे तो Chrome Web Store ओपन हो जाएगा. राइट में ऑप्शन नजर आएगा Add to Chrome का. जब उस पर क्लिक करेंगे तो ऊपर Add Extension का पॉप-अप आएगा. इस पर क्लिक कर दें. ये डाउनलोड होते ही URL के साइड में एक एक्सटेंशन का लोगो नजर आएगा. इस पर क्लिक करके आप टॉगल को ऑन कर दें.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
अब वॉट्सऐप वेब पर जब आप वापस जाएंगे तो आपको सारी चैट्स ब्लर नजर आएंगी. जब आप किसी इंडीविजुअल चैट पर क्लिक करेंगे तो वो केवल आपको ही नजर आएगी. इसके अलावा भी आपको कई ऑप्शंस नजर आएंगे.
इसके आलावा भी वॉट्सऐप की चैट को ब्लर करने के कई ऑप्शंस है. जैसे की WA Web Plus for WhatsApp. ये भी एक एक्सटेंशन है, जिसकी मदद से सभी चैट्स ब्लर हो जाएंगी. आइए जानते हैं कैसे.
कैसे इस्तेमाल करें WA Web Plus for WhatsApp एक्सटेंशन का यूज
- सबसे पहले क्रोम वेब स्टोर ओपन करें, फिर WA Web Plus for WhatsApp सर्च करें.
- Add To Chrome बटन पर क्लिक करें.
- फिर टूलबार पर एक्सटेंशन के लिए एक नया शॉर्टकट नजर आएगा.
- WhatsApp लॉन्च करने के लिए शॉर्टकट पर क्लिक करें.
- एक्सटेंशन का मेन्यू खोलने के लिए फिर से शॉर्टकट पर क्लिक करें.
01:07 PM IST