WhatsApp पर भी आ गया AI, कई भारतीय यूजर्स को मिलने लगा एक्सेस- क्या आपके सारे काम निपटा देगा?
AI on WhatsApp: मेटा ने WhatsApp में AI की टेस्टिंग शुरू कर दी है. अब आप AI से वॉट्सऐप पर ही अपने सभी सवालों के जवाब पा सकते हैं. जानिए यूज करने का स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस.
AI on WhatsApp: आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (Artificial Intelligence) ने जबसे कदम रखा है, तभी इंसानों के मन में एक डर सताया हुआ है...कहीं ये हमारी नौकरी न खालें. पहले तो हम ये क्लियर करना चाहेंगे कि AI कभी भी इंसानों की नौकरी नहीं खा पाएगा. कई बड़ी टेक कंपनियां ये क्लेम कर चुकी हैं कि AI कितना भी आगे चला जाए, लेकिन इंसानों जितना दिमाग नहीं ला पाएगा. लेकिन ये AI हर जगह पहुंच चुका है. पहले फोन, फिर लैपटॉप, उसके बाद तमाम सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर. लेकिन अब ये आ चुका है Meta के मोस्ट पॉपुलर और सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाले ऐप WhatsApp पर. जी हां AI अब आपके WhatsApp में भी आ गया है.
मेटा ने WhatsApp में AI की टेस्टिंग शुरू कर दी है. अब आप AI से वॉट्सऐप पर ही अपने सभी सवालों के जवाब पा सकते हैं. कंपनी ने एड चैट के आइकन के ऊपर AI के आइकन को जोड़ा है, जिस पर क्लिक करने के बाद आपको पता लग जाएगा कि कैसे ये AI सपोर्ट करेगा.
कैसे काम करेगा WhatsApp का AI?
जब आप WhatsApp के AI आइकन पर क्लिक करेंगे तो लिखा आएगा, 'Ask Meta AI anything'.
नीचे Meta की तरफ से AI से जुड़ी जानकारी दी गई है.
1) 'Get answer to any queries'- यानी आप AI से किसी भी सवाल का जवाब ले सकते हैं.
2) 'Express Yourself'- नई और यूनीक Images को जेनरेट कर किसी के साथ भी कर सकते हैं शेयर
3) 'Personal Messages Stay Private'- Meta आपके मैसेज का AI क्वालिटी को इम्प्रूव करने के लिए इस्तेमाल कर सकता है. लेकिन आपके पर्सनल मैसेज Meta कभी भी नहीं यूज करेगा. वो इन मैसेज को नहीं पढ़ पाएगा, ये हमेशा end-to-end encrypted रहेंगे.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
इन सभी Terms & Conditions को पढ़ने के बाद आप Continue के ऑप्शन पर क्लिक कर सकते हैं. ध्यान रहे आप कंटीन्यू तभी करें, जब आपको Meta की तरफ से दी गई डीटेल्स स्वीकार हो. इसके बाद आपको वहां फिर से 'Ask Meta AI anything' ऑप्शन नजर आएगा...जहां मल्टीपल ऑप्शंस अवलेबल हैं...जैसे की Draft a fashion podcast, Let's play 90's trivia, Renewable Energy, Music streaming recs. हमने क्लिक किया Music के ऑप्शन पर, जहां AI ने ये जवाब दिया.
06:56 PM IST