विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम में System32 डायरेक्टरी बेहद ही जरूरी होती है. ये डायरेक्टरी C drive में  C:\Windows\System32 लोकेशन पर होती है. इस डायरेक्टरी के अंदर कंप्युटर की कार्यप्रणाली से जुड़ी कई फाइल होती हैं जिनकी मदद से आपके कंप्युटर पर WINDOWS रन करती है. यहां आपको ज्यादातर DLL (DYNAMIC LINK LIBRARY) और EXE यानि की (EXECUTABLE) फाइल देखने के लिए मिल जाएंगी. DLL (DYNAMIC LINK LIBRARY) फाइल windows और थर्ड पार्टी एप्लीकेशन के इंस्टालेशन में मदद करती है. वहीं EXE यानि की (EXECUTABLE) कई तरह की सिस्टम यूटिलिटी दर्शाती हैं. जैसे कि जब आप टास्क मेनेजर ओपन करते हैं तब windows, system32 फोल्डर में मौजूद Taskmgr.exe प्रोग्राम फाइल को रन करता है. यानि की कई सारे एप्लीकेशन यहीं से ओपन होते हैं.

क्यों आती है System32-Error

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आपके कंप्युटर को ठीक तरह से चलने के लिए कई तरह की जरूरी फाइल की मदद चाहिए होती है. जो कि इसी फोल्डर में मौजूद होते हैं. कई बार अनजाने में जब आप इस फोल्डर की किसी फाइल को डिलीट कर देते हैं तो windows ठीक से रन नहीं कर पाती और आपको स्क्रीन पर ये error कोड देखने मिलता है. 

क्या system32 folder डिलीट कर सकते हैं?

आपको कभी भी अपने कंप्युटर से इस फाइल को डिलीट नहीं करना चाहिए. ऐसे में कई प्रोसेसिंग फाइल डिलीट होने के बाद windows जरूरी डाटा synch नहीं कर पाएगी और जब आप कंप्युटर ऑन करेंगे windows load नहीं होगी. जिसका मतलब ये हुआ कि आपको windows reinstall करना होगा. हालांकि आपको कंप्युटर का डिफॉल्ट सिस्टम ऐसा करने से आपको रोकता है. इसके अलावा 64- bit कंप्यूटर में भी आपको ये फोल्डर देखने के लिए मिल जाएगा. ये यहां पर "Backward Compatible" की तरह रखा जाता है. ज्यादातर सॉफ्टवेयर डेवलपर अपने प्रोडक्ट को "Backward Compatible" रखते हैं.