Windows 12: टेक जायंट कंपनी माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) एक बार फिर अपनी विंडो के नए वर्जन को जल्द ही रिलीज कर सकती है. इसका मतलब कंपनी साल 2024 तक Window 12 को पेश कर सकती है.
1/5
कब हो सकती है रिलीज
माइक्रोसॉफ्ट ठीक 3 साल बाद अपनी नई विंडो रिलीज करेगा, जो की 2024 में आगाज कर सकती है. नई विंडो में कई सारे बदलाव देखने को मिल सकते हैं.
2/5
विंडो 10 हुई थी इस दिन रिलीज
इससे पहले कंपनी ने साल 2015 में Window 10 रिलीज की थी. इसे कंपनी ने साल में 2 बार अपडेट किया था, जिसमें कई बड़े और शानदार फीचर्स जोड़े गए थे.
माइक्रोसॉफ्ट के कई यूजर्स को लगता था कि बिग बैंग Window 10 के रिलीज होने के बाद कोई भी नई विंडो नहीं आएगी. क्योंकि माइक्रोसॉफ्ट के एक इम्प्लॉई ने कहा था कि Windows 10 विंडोज का आखिरी वर्जन है.
4/5
Window 10- 11 दोनों में हुआ एनुअल अपडेट
पिछले साल लॉन्च विंडो 11 में बदलाव किए गए थे. वहीं माइक्रोसॉफ्ट की तरफ से Window 10 और 11 दोनों में एनुअल अपडेट किया गया था.
5/5
जल्द होंगे फीचर्स लीक
2024 में एंट्री लेने वाला विंडो का नया वर्जन, माइक्रोसॉफ्ट के लिए कुछ खास लेकर आने वाला है. फिलहाल सॉफ्टवेयर मेकर्स ने हाल ही में विंडोज 11 में होने जा रहे बड़े अपडेट के बारे में कोई जानकारी साझा नहीं की है. लेकिन जल्द ही इसे तैयार कर कंपनी इसके कुछ फीचर्स जरूर रिवील कर सकती है.
recommended PHOTOS
By accepting cookies, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts.