बस थोड़ी देर और! Microsoft पेश करेगी Windows 11, स्टार्ट मेन्यू से लेकर इन फीचर्स में होगा बदलाव
कंपनी ने 2015 में Windows 10 को लॉन्च किया था और अब 6 साल बाद कंपनी नेक्स्ट जेनरेशन Windows 11 को लॉन्च करने वाली है.
6 साल बाद Microsoft आज अपने इवेंट में Windows 11 को लॉन्च करने जा रहा है. इस विंडो में यूजर्स को ढ़ेर सारे लेटेस्ट फीचर्स की सुविधा मिलेगी. इससे पहले कंपनी ने साल 2015 में Windows 10 को लॉन्च किया था, जिसके 6 साल बाद कंपनी नेक्स्ट जेनरेशन Windows 11 को लॉन्च करने वाली है. Windows 11 में यूजर्स को स्टार्ट मेन्यू, फाइल एक्सप्लोरर (file explorer) और कॉन्टेक्स्ट मेन्यू (context menu) जैसे कई शानदार फीचर्स को इस्तेमाल करने का मौका मिलेगा.
Windows 11 की लॉन्चिंग
Windows 11 आज यानि 24 जून को इवेंट में लॉन्च होने जा रही है. कंपनी इस इवेंट को ऑनलाइन स्ट्रीम के जरिए ऑर्गेनाइज कर रही है. इंडिया के टाइम के हिसाब से यूजर्स इसे आज रात 8.30 बजे शुरू होने जा रहे लाइव स्ट्रीम को देख सकती है. रिपोर्ट्स के मुताबिक इस इवेंट में Microsoft CEO और Chairman Satya Nadela के अलावा चीफ प्रोडक्ट ऑफिसर पैनोस पनाय शामिल हो सकते हैं. अगर आप भी इस इवेंट को फॉलो करना चाहते हैं, तो हिस्सा लेने के लिए लाइवस्ट्रीम कंपनी के ऑफिशियल वेबपेज पर देख सकते हैं.
Join our #Pride event where we'll center on intersectionality and come together across communities to help drive change. Guests include Indya Moore, ALOK, Pidgeon Pagonis, Cecilia Chung, Jessica Stern, Taylor Alxndr, Dotte Comm, Kate Reyner, and more: https://t.co/DADBwSMndO pic.twitter.com/uNbejXW0wD
— Microsoft (@Microsoft) June 23, 2021
Windows 11 के फीचर्स
फिलहाल जो रिपोर्ट सामने आई है उसके मुताबिक Windows 11 का कोडनेम Sun Valley हो सकता है और इसमें पहले के मुकाबले कई सारे बदलाव किए गए हैं. बता दें इस बार नया स्टार्ट मैन्यू (New Start Menu), राउंडेड कॉर्नर्स (Rounded Corners) देखने को मिलेंगे. इसके अलावा डार्क मोड सपोर्ट (Dark Mode Support) भी दिया उपलब्ध हो सकता है. इससे अलग हटकर फीचर्स की बात करें तो इसमें फाइल एक्सप्लोरर, कॉन्टेक्स्ट मेन्यू जैसे UI के मेन एलिमेंट्स को राउंडेड कॉर्नर्स के साथ दिया जा सकता है.
Sun Valley डिजाइन थीम के साथ हो सकता है पेश
TRENDING NOW
कमजोर बाजार में खरीद लें जीरो डेट कंपनी वाला स्टॉक! करेक्शन के बाद बन सकता है पैसा, छुएगा ₹930 का लेवल
Stock Market Closed on 15th November: BSE, NSE पर शुक्रवार को नहीं होगी ट्रेडिंग, चेक कर लें छुट्टियों की लिस्ट
कुछ लीक्स में यह बताया गया है कि Windows 11 एक रीडिजाइन ट्रीटमेंट के साथ आएगा, जो इसकी बूट स्क्रीन (Boot Screen) से शुरू होगा और डेस्कटॉप पर जारी होगा. इसमें नया सेंट्रली प्लेस्ड स्टार्ट मेन्यू भी दिया जा सकता है. समग्र इंटरफेस Windows 10X के समान दिखाई देगा, जिसे Microsoft ने 2019 में ड्यूल स्क्रीन डिवाइसेस के लिए पेश किया था और इस साल की शुरुआत में बंद भी कर दिया था. हाल ही में अपकमिंग Windows 11 के कुछ फोटो लीक हुए थे, जिसे देख अंदाजा लगाया जा सकता है कि नया लोगो ब्लू कलर के साथ नई सन वैली (Sun Valley) डिजाइन थीम के साथ पेश होगा.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
09:35 PM IST