TV पर देख सकते हैं अपने स्मार्टफोन में सेव फोटो और Video, सिर्फ सेटिंग्स में करना होगा चेंज
लॉकडाउन में लोग अपना समय बीताने के नए-नए तरीके निकाल रहे है. घर में ज्यादा समय रहने से लोग Entertainment के लिए TV भी ज्यादा देख रहे हैं
लॉकडाउन में लोग अपना समय बीताने के नए-नए तरीके निकाल रहे है. घर में ज्यादा समय रहने से लोग Entertainment के लिए TV भी ज्यादा देख रहे हैं. साथ ही फोन का इस्तेमाल भी बढ़ गया है. लेकिन, अगर फोन की मीडिया को टीवी की स्क्रीन पर देखा जाए तो और मजेदार होगा. ऐसे में अगर आप अपनी फोन की फोटोज़ या फिर वीडियोज़ भी टीवी पर देखना चाहते है तो कुछ आसान टिप्स के इस्तेमाल से ऐसा कर सकते हैं.
टीवी को फोन से कनेक्ट करने के बहुत से तरीके हैं. जिसमें पहला तरीका है कि फोन से पेन ड्राइव में डेटा ट्रासफर करके और उसे टीवी से कनेक्ट कर दें. लेकिन, ये प्रोसिस कॉफी लंबा और टाइम टेकिंग है. इससे भी एक आसान तरीका जिसका इस्तेमाल से आसानी से टीवी को फोन से कनैक्ट किया जा सकता है.
ज्यादातर लोगों ये नहीं पता होगा कि आजकल ज़्यादातर TV में ‘Screen Mirror’ नाम का फीचर मौजूद होता है. जानकारी के लिए बता दें कि अलग-अलग OEM इसे अलग-अलग नाम से बुलाते हैं. जिसमें Miracast और Screen Mirroring शामिल है. साथ ही अगर कोई एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलने वाली टीवी का इस्तेमाल कर रहा है तो उसमें Chromecast फीचर मौजूद होता है. जिससे फोन या लेपटॉप को टीवी से कनैक्ट किया जा सकता है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
सबसे पहले TV पर Screen Mirroring या Miracast ऑप्शन को ओपेन करें. अब स्मार्टफोन पर ‘Screen Mirroring’ ऑप्शन को ओपेन करें. ध्यान रहे कि TV और स्मार्टफोन दोनों एक ही Wifi नेटवर्क से कनेक्टेड हो. अब फोन पर लिस्ट में TV का नाम आने का इंतज़ार करें. इसके बाद अपनी TV के नाम पर टैप करें. अब आपके फोन की हर चीज़ TV पर दिखने लगेगी. इसके बाद फोन की किसी भी फोटो या वीडियो को फोन पर चलाएंगे तो वह आपको सामने TV पर दिखाई देगी.