Vodafone Idea यूजर्स के अच्छी ख़बर. VI ने अपने प्रीपेड यूजर्स के लिए एक नया वीकेंड डेटा रोलओवर सिस्टम पेश किया है. इस ऑफर के तहत यूजर्स के सोमवार से शुक्रवार तक इस्तेमाल न होने वाले डाटा को वीकेंड यानि शनिवार और रविवार के डाटा में जुड़ जाएगा. अब तक, जो भी डेटा डेली बेसिस पर इस्तेमाल नहीं किया जाता है, वो वेस्ट हो जाता है, लेकिन अब यूजर्स इस डेटा को रोलओवर स्कीम के साथ पूरी तरह से इस्तेमाल कर सकेंगे.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस वीकेंड डेटा रोल ओवर का फायदा केवल 249 रुपय से ऊपर के रिचार्ज प्लान्स पर ही काम करेगा. खासतौर पर इसका फायदा यूजर्स को वीकेंड में HD स्ट्रीमिंग और ज्यादा डाउनलोडिंग के लिए मिलेगा. ये ऑफर्स प्रीपेड यूजर्स को प्रमोशनल बेनिफिट्स के तौर पर 19 अक्टूबर यानि आज से लेकर 17 जनवरी 2021 तक दिया जाएगा.

Vi के इस वीकेंड डाटा रोल ओवर प्लान से दूसरी कंपनियों Airtel और Jio को बड़ी टक्कर मिलने वाली है. आने वाले समय में ये कंपनियां भी कुछ इस तरह के ऑफर अपने यूजर बेस बचाने के लिए ला सकते हैं. पहले भी जब Airtel ने पोस्टपेड यूजर्स के लिए डाटा रोल ओवर प्लान इंट्रोड्यूस किया था तो Vodafone ने भी इस प्लान को अपने पोस्टपेड यूजर्स के लिए इंट्रोड्यूस किया था. 

अगर, किसी यूजर को डेली 2GB डाटा का लाभ मिलता है और वो सोमवार से शुक्रवार के बीच डेली केवल 1GB डाटा का ही इस्तेमाल करता है तो डेली बचे हुए 1GB डाटा यानि कुल 5GB डाटा का इस्तेमाल यूजर वीकेंड में इस्तेमाल कर सकेंगे. 

यूजर्स इस डाटा का इस्तेमाल वीकेंड में डाउनलोडिंग और ब्राउजिंग के लिए कर सकेंगे. अगर किसी यूजर का प्लान सोमवार से शुक्रवार के बीच में खत्म हो रहा है और नए प्लान में कोई गैप है तो यूजर अपने रोल ओवर वाले डाटा का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे. वहीं, यूजर का रिचार्ज पैक कन्टिन्यू हो जाता है तो उसे इस ऑफर का लाभ मिलेगा.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

इस ऑफर का लाभ Vi के 249 रुपये, 297 रुपये, 299 रुपये, 398 रुपये. 399 रुपये, 599 रुपये, 449 रुपये, 699 रुपये और 595 रुपये वाले प्लान में मिलेगा. अगर, टॉप एंड प्लान की बात करें तो यूजर्स को 795 रुपये, 819 रुपये, 1197 रुपये, 2399 रुपये और 2595 रुपये वाले प्लान के साथ भी ये ऑफर मिलेगा.