UPI Payment Reward Scam: यूपीआई पेमेंट ऐप्स में अक्सर हम पेमेंट के बाद रिवॉर्ड देखते हैं या स्क्रैच कार्ड कूपन. लेकिन साइबर क्राइम की दुनिया में यह कूपन या रिवॉर्ड भी खाता खाली कर सकते हैं. इसलिए ऐसे किसी भी कैशबैक के लालच से बचें जो आपसे आपकी UPI ऐप का पिन या कोई ओटीपी (OTP) मांग रहा है. दरअसल UPI पेमेंट ऐप्स (UPI Payment Apps) ने हम सबके लिए पैसे ट्रांसफर करना बेहद आसान कर दिया है. NPCI के डाटा के अनुसार जून 2022 में  UPI पेमेंट का आंकड़ा 10 लाख करोड़ पार कर गया. डिजिटल पेमेंट को सरकार समेत हर एक प्लेटफॉर्म पर बढ़ावा देता है और यूजर को ऐप पर बनाये रखने के लिये कैशबैक जैसा रिवॉर्ड देते हैं, लेकिन जरा बचके. इन रिवॉर्ड के नाम पर एक ऐसा कैशबैक भी है जो खाता खाली कर देता है. 

ऐसे होती है धोखाधड़ी

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मुंबई के रहने वाले अक्षय की मानें तो फोनपे (PhonePe) पर पेमेंट करने के बाद उन्हें हैकर का फोन 4 हजार रुपये कैशबैक का रिवॉर्ड का लालच देने के लिए आया. यह रिवॉर्ड अक्षय को ऐप की नोटिफिक्शन में भी दिख रहा था इसलिए उन्होंने हैकर पर भरोसा कर लिया. दिमाग की बत्ती तब जगी जब इस रिवॉर्ड को पाने के लिये हैकर ने अक्षय उनका UPI पिन मांगा.

Zee Business Hindi Live यहां देखें

ध्यान रखें ये बात

अक्षय समय पर सतर्क हो गये लेकिन महाराष्ट्र साइबर सेल SP संजय शिंत्रे की मानें तो कई लोग ऐसे कैशबैक के लालच में आए दिन फंसते हैं और अपने UPI पिन हैकर के साथ शेयर कर बैठते हैं. आपका UPI PIN सिर्फ पेमेंट के लिए होता है. किसी भी रिवॉर्ड या कैशबैक के लिए नहीं. 

कैशबैक के चक्कर में खाली हो जाएगा खाता

किस्सा यह है कि पेमेंट ऐप की कुछ फाइल हैकर हैक करके आपको एक कैशबैक का नोटिफिकेशन भेजता है. क्योंकि नोटिफिकेशन ऐप पर आता है, इसलिए यूजर को विश्वास हो जाता है और इसी विश्वास को जीतकर हैकर आपसे आपका पिन या OTP लेकर कोई कैशबैक देने की बजाय आपका कैश ले उड़ता है.