एकीकृत मोबाइल एप्लिकेशन UMANG काफी उपयोगी है. आप इसकी मदद से ईपीएफ में जमा राशि यानी बैलेंस अमाउंट की जानकारी भी ले सकते हैं. यह ऐप Google, Apple और Windows प्लेटफ़ॉर्म पर उपलब्ध है. उमंग ऐप ग्राहकों को कर्मचारी भविष्य निधि (EPF) बैलेंस देखने की अनुमति देता है. किसी व्यक्ति की सैलरी से ईपीएफ अकाउंट में हर महीने एक तय राशि योगदान करना अनिवार्य है. अगर किसी फर्म में 20 से अधिक कर्मचारी कार्यरत हैं तो उन्हें इसके लिए कटौती करनी होती है.

उमंग ऐप को इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय और राष्ट्रीय ई-गवर्नेंस डिवीजन (NeGD) द्वारा मोबाइल गवर्नेंस चलाने के लिए विकसित किया गया है. उमंग ऐप से कर्मचारी को भविष्य निधि की शेष राशि जानने के लिए निम्न प्रक्रियाओं से गुजरना होता है.

  • सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से उमंग एप्लिकेशन डाउनलोड करें. अब ऐप ओपन करें और अपने मोबाइल नंबर का उपयोग करते हुए लॉगइन करें.
  • इसके बाद ईपीएफओ सेवाओं का चयन करें. ईपीएफओ रिटायरमेंट फंड बॉडी है जो ईपीएफ योगदान का प्रबंधन करता है.
  • ईपीएफओ सेवाओं को सलेक्ट करने पर आपको एक ऐसे पेज पर डायरेक्ट किया जाएगा जो कर्मचारी-केंद्रित सेवाओं, सामान्य सेवाओं, नियोक्ता-केंद्रित सेवाओं, ई-केवाईसी सेवाओं और जीवन प्रमाण को दर्शाता है. अब यहां आप "कर्मचारी केंद्रित सेवाओं" पर क्लिक करें.
  • इसके बाद अब, "पासबुक देखें" पर क्लिक करें.
  • अपना यूएएन (यूनिवर्सल अकाउंट नंबर) दर्ज करें. UAN एक 12-अंक की संख्या है जिसे हर EPF अंशदाता को आवंटित किया जाता है. कर्मचारी की हर महीने जेनरेट होने वाली सैलकी स्लिप में इसका उल्लेख किया होता है.
  • अब 'गेट ओटीपी' पर क्लिक करें. आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर प्राप्त वन टाइम पासवर्ड (ओटीपी) यहां दर्ज करें.
  • जिस कंपनी का आप EPF बैलेंस चेक करना चाहते हैं, उसके मेंबर आईडी का चयन करें. अब पासबुक को आपके ईपीएफ बैलेंस के साथ स्क्रीन पर प्रदर्शित किया जाएगा और आप बैलेंस देख सकते हैं.