EPFO अकाउंट नॉमिनेशन है जरूरी- घर बैठे आसानी से Add करें अपना नॉमिनी, नहीं तो फंस सकता है पैसा
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Tue, Aug 03, 2021 06:44 PM IST
नौकरी के दौरान प्रत्येक कर्मचारी की सैलरी से कुछ हिस्सा कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) में जमा होती है. कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) समय-समय पर अपने लाभार्थियों के लिए कई बदलाव करती रहती है. ईपीएस स्कीम के तहत कर्चारियों को अपने नॉमिनी का नाम भी भरना जरूरी है. आप यहां चाहें तो एक से अधिक नॉमिनी सदस्य जोड़ सकते हैं और प्रत्येक नॉमिनी के लिए प्रतिशत भी तय कर सकते हैं.
1/4
कर्मचारियों के लिए बड़े काम का है UAN नंबर
कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) के तहत हर कर्मचारी को 12 अंकों वाली UAN नंबर दिया जाता है. यह नंबर ईपीएफओ द्वारा बनाया जाता है और फिर कर्मचारियों को बांट दिया जाता है. इसके बाद श्रम और रोजगार मंत्रालय इसे प्रमाणित करती है. कर्मचारियों के यूएएन नंबर में कभी कोई बदलाव नहीं होता भले ही वो कितनी भी नौकरियां क्यों न बदल लें. कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) इसी UAN नंबर के आधार पर उस कर्मचारी का खाता बनाता है. जिस खाते में पीएफ के पैसे जमा कराए जाते हैं, जिसे पीएफ अकाउंट के नाम से जाना जाता है.
2/4
EPFO में बदलाव के लिए भरना होगा ऑनलाइन आवेदन फॉर्म
कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) पूरी तरह से डिजिटलीकरण हो चुका है. लगभग 4.5 करोड़ खातों को संभालने वाली EPFO से जुड़ा हर काम अब ऑनलाइन होता है. किसी भी अनुरोध के लिए कर्मचारियों को ऑनलाइन ही आवेदन करना होता है. धन का हस्तांतरण, अग्रिम के लिए आवेदन, पीएफ और पेंशन निकासी और अन्य सारी चीजों के लिए कर्मचारी को ऑनलाइन ही आवेदन करना पड़ता है. पीएफ खाते के लिए नॉमिनी का होना बेहद जरूरी माना जाता है. अगर ग्राहक या अंशधारक की मृत्यु हो जाती है तो उस स्थिति में, केवल नॉमिनी सदस्य ही ईपीएफ अकाउंट में पड़ी राशि निकाल सकते हैं.
TRENDING NOW
3/4
नॉमिनी बनाने के लिए इन बातों का रखें ध्यान
ऑनलाइन नॉमिनी बनाने के लिए सबसे पहले आपको ईपीएफओ की वेबसाइट unifiedportal-mem.epfindia.gov.in पर जाना होगा. यहां लॉगइन करने के लिए अपना यूएएन (यूनिवर्सल अकाउंट नंबर) और पासवर्ड डालकर 'प्रबंधन' टैब पर क्लिक कर दें. इसके बाद ई-नामांकन विकल्प पर क्लिक करें.आपको एक पेज पर डायरेक्ट किया जाएगा जहां आपको परिवार की घोषणा को अपडेट करने के लिए "हां" या "नहीं" चुनने की आवश्यकता होगी. इसके बाद, "पारिवारिक विवरण जोड़ें" पर जाएं और उन सदस्यों का विवरण जोड़ें जिन्हें आप नामांकित करना चाहते हैं.
4/4