Twitter ऐसा फीचर लेकर आ रही है जिससे जल्‍द ही यूजर अपनी पसंदीदा Sports टीम, सेलिब्रिटी, TV शो को भी फॉलो कर पाएंगे. ट्विटर यूजर्स के लिए टॉपिक्स को फॉलो करने का परीक्षण कर रहा है. 'द वर्ज' की रिपोर्ट में कहा गया कि टॉपिक्स का चयन ट्विटर द्वारा किया जाएगा, जबकि लोगों के अलग-अलग Tweets की पहचान मशीन लर्निंग से होगी. अब तक केवल खेल संबंधी रुचियों को ही फॉलो किया जा सकता है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ट्विटर के प्रोडक्ट लीड केवोन बेकपोर के हवाले से बताया गया कि हमारी इच्छा उस बदलाव के स्तर के बारे में थोड़ी अधिक महत्वाकांक्षी होने की है जिसे हम उत्पाद में पेश करते हैं. माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट ने इस फीचर को साल के अंत तक लांच करने की योजना बनाई है. 

सीएनईटी की रिपोर्ट में कहा गया है कि कंपनी कई अन्य फीचर्स पर भी काम कर रही है, जिसमें आपके डायरेक्ट मैसेजेज के लिए सर्च टूल और किसी ट्वीट में फोटोज को अटैच करने के बाद उसे रिऑर्डर करने की क्षमता शामिल है.

हालांकि फिलहाल निकट भविष्य में एडिट बटन मिलने की संभावना नहीं है. साल 2019 की दूसरी तिमाही में ट्विटर के राजस्व में साल-दर-साल आधार पर 18 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई, जबकि इसके औसत दैनिक मुद्रीकरणीय सक्रिय यूजर्स (एमडीएयू) की संख्या 13.9 करोड़ है.