Twitter पर अकाउंट को ऐसे करें ब्लॉक, नहीं देख सकेगा यूजर आपका ट्वीट
Twitter: आपने जिसको ब्लॉक किया है वह Twitter पर लॉगिन होने पर आपके ट्वीट नहीं देख सकते हैं (जबतक कि वे आपकी रिपोर्ट न करें और आपके ट्वीट्स में उसकी चर्चा न हो)
आप इसे आसानी से ब्लॉक भी कर सकते हैं और अनब्लॉक भी कर सकते हैं. (रॉयटर्स)
आप इसे आसानी से ब्लॉक भी कर सकते हैं और अनब्लॉक भी कर सकते हैं. (रॉयटर्स)
अगर आप किसी कारण से किसी दूसरे ट्विटर (Twitter) यूजर से परेशान हैं और आपको लगता है कि उस यूजर को ब्लॉक कर दिया जाए तो आप ऐसा कर सकते हैं. इससे वह यूजर आपसे संपर्क ही नहीं कर पाएगा और न ही वह आपका ट्वीट (twitt) देख सकेगा. साथ ही वह आपको फॉलो भी नहीं कर सकेगा. ट्विटर की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, आप इसे आसानी से ब्लॉक भी कर सकते हैं और अनब्लॉक भी कर सकते हैं.
किसी ट्वीट से ब्लॉक करने के लिए
आप जिस अकाउंट को ब्लॉक करना चाहते हैं, उसके ट्वीट के शीर्ष पर स्थित नीचे की ओर एरो आइकन पर क्लिक करें.
ब्लॉक करें पर क्लिक करें और फिर कन्फर्म करने के लिए ब्लॉक करें को सलेक्ट करें.
प्रोफ़ाइल से अवरुद्ध करने के लिए
उस अकाउंट के प्रोफ़ाइल पेज पर जाएं, जिसे आप ब्लॉक करना चाहते हैं.
उनके प्रोफ़ाइल पेज पर more (तीन बिंदु वाला) आइकन पर क्लिक करें.
मेनू से ब्लॉक करें ऑप्शन को चुनें.
TRENDING NOW
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
ट्विटर अकाउंट को अनब्लॉक ऐसे करें
Twitter पर ब्लॉक्ड अकाउंट की प्रोफ़ाइल पर जाएं.
ब्लॉक बटन पर क्लिक करें या टैप करें.
iOS के लिए Twitter पर ब्लॉक हटाएं और Android के लिए Twitter पर हां सलेक्ट कर कन्फर्म करें कि आप अकाउंट को अनब्लॉक करना चाहते हैं.
अकाउंट ब्लॉक करने पर क्या होता है
आपने जिसको ब्लॉक किया है वह Twitter पर लॉगिन होने पर आपके ट्वीट नहीं देख सकते हैं (जबतक कि वे आपकी रिपोर्ट न करें और आपके ट्वीट्स में उसकी चर्चा न हो)
Twitter पर लॉगिन होने पर सर्च में आपके ट्वीट नहीं ढूंढ सकते हैं
आपको सीधे संदेश नहीं भेज सकते हैं
Twitter पर लॉगिन होने पर आपकी फ़ॉलोइंग या फ़ॉलोअर्स लिस्ट, लाइक्स नहीं देख सकते हैं
Twitter पर लॉगिन रहते हुए आपके द्वारा बनाया गया मोमेंट नहीं देख सकते हैं
आपके Twitter खाते को अपनी लिस्ट में नहीं जोड़ सकते हैं
आपको फ़ोटो में टैग नहीं कर सकते हैं.
09:21 PM IST