Twitter लेकर आ रहा खास फीचर, अब ट्रोलर्स से मिलेगी राहत
माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर (Twitter) जल्द ही नया फीचर लेकर आ रहा है. इस फीचर की मदद से आप किसी पोस्ट पर आने वाले कंमेट पर कंट्रोल कर सकते हैं. यानी कि अब आपके ट्विटर पर भी प्राइवेसी बढ़ जाएगी. अब आप ये डिसाइड कर सकेंगे कि कौन आपकी पोस्ट पर कमेंट करें और कौन नहीं करे.
अब आप ये डिसाइड कर सकेंगे कि कौन आपकी पोस्ट पर कमेंट करें और कौन नहीं करे. (Reuters)
अब आप ये डिसाइड कर सकेंगे कि कौन आपकी पोस्ट पर कमेंट करें और कौन नहीं करे. (Reuters)
माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर (Twitter) जल्द ही नया फीचर लेकर आ रहा है. इस फीचर की मदद से आप किसी पोस्ट पर आने वाले कंमेट पर कंट्रोल कर सकते हैं. यानी कि अब आपके ट्विटर पर भी प्राइवेसी बढ़ जाएगी. अब आप ये डिसाइड कर सकेंगे कि कौन आपकी पोस्ट पर कमेंट करें और कौन नहीं करे. इस फीचर का सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि यूजर ट्रोलर्स को कंट्रोल कर सकेंगे.
प्रोडक्ट मैनेजमेंट के निदेशक ने दी जानकारी
अमेरिका के लॉस वेगास शहर में हुए कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक शो के दौरान Twitter में प्रोडक्ट मैनेजमेंट के निदेशक सूजेन शी ने बताया कि इन दिनों प्लेटफॉर्म में टांग खींचने (online bullying) और प्रताड़ना (harassment) के बहुत मामले सामने आए हैं. इसीलिए कंपनी ने इस पर गंभीरता दिखाते हुए नए फीचर्स जोड़ने का फैसला किया है. जल्द कंपनी ऐसे टूल्स जारी करेगा जिसके बाद किसी भी ट्विट पर रिप्लाई को खुद कंट्रोल किया जा सकेगा.
ये खास फीचर्स का ले सकेंगे मजा-
- Global: सभी रिप्लाई कर सकते हैं
- Group: जिन्हे आप फॉलो करते या जिनका जिक्र करते हैं वही कमेंट कर सकेंगे
- Panel: जिनका नाम आप मेंशन करें सिर्फ वही कमेंट कर सकेंगे
- Statement: कोई रिप्लाई नहीं कर सकेगा
TRENDING NOW
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
ट्विटर के अधिकारी ने दी जानकारी
ट्विटर एक वरिष्ठ अधिकारी का मानना है कि नए फीचर्स के शुरु होने के बाद सबसे ज्यादा फायदा नेता, सेलेब्रिटी और नामी लोगों को होगा. दरअसल ट्विटर पर सबसे ज्यादा इन्हीं के कमेंट्स पर लोग अभद्र रिप्लाई करते हैं. इसके अलावा नामी लोगों को ट्रोल करने के लिए भी बेवजह रिप्लाई कर प्रताड़ित किया जाता है. ऑनलाइन गलत खबरों को रोकने के लिए भी कंपनी ये फीचर्स लाना चाहती है. कंपनी के अनुसार इस साल ये ऑप्शन ट्विटर में शामिल कर दिए जाएंगे.
06:24 PM IST