Twitter ने खत्म की लाइव चैटरूम 'Space' की 600 फॉलोअर्स मर्यादा की शर्त, जानें कैसे उठाएं फायदा
पिछले साल iOS और Android यूजर्स के लिए Twitter ने स्पेस को लॉन्च किया था. उस समय 600 से ज्यादा फॉलोअर्स वाले यूजर्स को स्पेस होस्ट करने की अनुमति दी गई थी.
अगर आप ट्विटर में 'Space' लाइव ऑडियो चैट रूम का इस्तेमाल करते हैं तो ये जानकर आपको खुशी होगी कि इसके यूजर्स के लिए फॉलोअर्स की लिमिट को हटा दिया गया है. Twitter ने अपने लाइव ऑडियो चैट रूम स्पेस को होस्ट करने के लिए 600 फॉलोअर्स की सीमा में ढील दी है. Twitter ने पिछले साल iOS और Android यूजर्स के लिए Space लॉन्च किया था. उस समय, केवल 600 से ज्यादा फॉलोअर्स वाले यूजर्स को स्पेस होस्ट करने की अनुमति थी. लेकिन अब यह सीमा हटा दी गई है.
डेडिकेटेड टैब की पेशकश
Twitter ने अपने फीचर्स और यूसेज को बढ़ाने के लिए अपनी नीति में बदलाव करने का फैसला किया है. इस साल जून में, Twitter ने अपने डेडिकेटेड टैब की पेशकश करके अपनी स्पेस सर्च को आसान बना दिया था. इसके बाद अगस्त में स्पेस की को-होस्ट करने का ऑपशन भी देना शुरू किया.
Zee Business Hindi Live यहां देखें
ऐसे कर सकतें हैं स्पेस का यूज़
TRENDING NOW
6 शेयर तुरंत खरीद लें और इस शेयर को बेच दें; एक्सपर्ट ने निवेशकों को दी कमाई की स्ट्रैटेजी, नोट कर लें टारगेट और SL
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
टिकट बुकिंग से लेकर लाइव ट्रेन स्टेटस चेक करने तक... रेलवे के एक Super App से हो जाएगा आपकी जर्नी का हर काम
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
नए स्पेस का इस्तेमाल करने के लिए बस ट्वीट बटन पर टैप करना होगा और फिर स्पेस के विकल्प को चुनना होगा. फिर आपको स्पेस को नाम देना है और मेनू में तीन विषयों का चयन करना है. आप ""Start Your Space"" बटन के सामने कैलेंडर आइकन को टैप करके और एक तारीख और समय को चुन के एक स्पेस शेड्यूल कर सकते हैं.
स्पेस में लाइव आने के बाद, आप दो अन्य लोगों को को-होस्ट के रूप में इंवाइट कर सकते हैं. इस चर्चा को मैनेजमेंट टैब के सहारे मॉडरेट किया जा सकता है. दर्शक इमोजी का उपयोग करके चर्चा में शामिल हो सकते हैं और प्रतिक्रिया भी दे सकते हैं. रिक्वेस्ट बटन के जरिए वे चर्चा में अपने विचार रखने की इजाजत भी मांग सकते हैं. इसके बाद तीन प्वाइंट वाले आइकन को प्रेस कर के मिलनेवाले मेन्यू को सिलेक्ट कर कैप्शन का इस्तेमाल कर सकते हैं.
09:43 PM IST