यदि आप नियमित तौर पर ट्वीटर का प्रयोग करते हैं तो आपके लिए यह जानकारी बेहद महत्वपूर्ण है. माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर ने स्पैम भेजने वालों पर लगाम लगाने के लिहाज से सोमवार को फैसला लिया कि कोई भी यूजर अब एक दिन में 400 से ज्यादा नए हैंड्ल्स को फॉलो नहीं कर सकेगा. सैन फ्रांसिस्को स्थित इस कंपनी की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि अब कोई भी यूजर एक दिन में 400 से ज्यादा हैंड्ल्स को फॉलो नहीं कर सकता है. पहले यह संख्या 1000 थी.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

घटाई गई फॉलो करने की सीमा

ट्विटर की संरक्षा टीम ने ट्वीट किया है, ‘‘फॉलो, अनफॉलो, फॉलो, अनफॉलो. कौन करता है ऐसा? स्पैमर्स (स्पैम संदेश भेजने वाले).’’टीम ने लिखा है, इसलिए हम एक दिन में फॉलो किए जाने वाले हैंल्डस की संख्या को 1000 से घटाकर 400 कर रहे हैं. आप चिंता ना करें. आपको कोई दिक्कत नहीं होगी. गौरतलब है कि ट्विटर की नीतियां स्पैम भेजने को प्रतिबंधित करती हैं.

ट्वीटर ने स्थापित किया केंद्र

गौरतलब है कि आम चुनाव से ट्विटर ने भारत के लिये विज्ञापन पारदर्शिता केंद्र स्थापित किया. इसके केंद्र के जरिये लोग देश में राजनीतिक विज्ञापनों का ब्योरा देख सकते हैं. यहां विज्ञापन देने वालों का खर्च तथा उसके प्रभाव के आंकड़े भी प्रदर्शित किए जाते है. कंपनी ने राजनीतिक विज्ञापनों के लिये नियम कड़े कर ट्वीटर पर पारदर्शिता लाने के लिय यह कदम उठाया है.

मार्च से उपलब्ध कराई गई ये सेवा

ट्वीटर ने 19 फरवरी को एक ब्लॉग में लिखा था कि इस नीति को भारत समेत कुछ अन्य देशों में 11 मार्च से लागू किया जाएगा. इससे केवल प्रमाणित विज्ञापनदाताओं को ही इस मंच पर राजनीतिक विज्ञापन की अनुमति मिलेगी.

ये जानकारी भी हो सकेगी उपलब्ध

ट्विटर की इस नई सेवा के जरिए यह जानना आसान हो जाएगा कि पर कौन राजनीतिक विज्ञापन दे रहा है और उसपर कितना पैसा खर्च हुआ है. यह भी जाना जा सकेगा कि  किस आबादी को ध्यान में रखकर यह विज्ञापन जारी किया गया है. गौतलब है कि हाल ही में भारत सरकार ने सोशल मीडिया कंपनियों को चेतावनी देते हुए कहा था कि अगर अवांछित माध्यमों से देश की चुनावी प्रक्रिया को प्रभावित करने की कोई भी कोशिश की गयी, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.