1 सेट-टॉप बॉक्स से चलेगा कोई भी DTH-केबल कनेक्शन, जानिए क्या होगा ग्राहकों को फायदा
ग्राहकों को DTH या केबल सर्विस प्रोवाइडर को बदलने के लिए अपना सेट टॉप बॉक्स (STB) नहीं बदलना पड़ेगा. इस साल के अंत तक ऐसी व्यवस्था आ जाएगी.
इससे न सिर्फ ग्राहकों के सैकड़ों रुपए बचेंगे बल्कि वे अपने मनपसंद DTH ऑपरेटर का सबस्क्रिप्शन ले सकेंगे. (फोटो )
इससे न सिर्फ ग्राहकों के सैकड़ों रुपए बचेंगे बल्कि वे अपने मनपसंद DTH ऑपरेटर का सबस्क्रिप्शन ले सकेंगे. (फोटो )
DTH व केबल टीवी ग्राहकों के लिए अच्छी खबर है. TRAI ने ऐसी व्यवस्था की है, जिससे ग्राहकों को DTH या केबल सर्विस प्रोवाइडर को बदलने के लिए अपना सेट टॉप बॉक्स (STB) नहीं बदलना पड़ेगा. ट्राई के चेयरमैन आरएस शर्मा की मानें तो इस साल के अंत तक ऐसी व्यवस्था आ जाएगी. इससे न सिर्फ ग्राहकों के सैकड़ों रुपए बचेंगे बल्कि वे अपने मनपसंद DTH ऑपरेटर का सबस्क्रिप्शन ले सकेंगे.
साल के अंत तक शुरू होगी सेवा
आरएस शर्मा ने बताया कि ट्राई बीते 2 साल से सेट टॉप बाक्स को सभी DTH या केबल ऑपरेटर के बीच आंतरिक रूप से कार्य करने लायक बनाने का प्रयास कर रहा है. इसमें कुछ हद तक सफलता मिल गई है. हम इसे इस साल के अंत तक शुरू करना चाहते हैं.
इंटरऑपरेबिलिटी से बदलेगा सब्सक्राइबर
आरएस शर्मा ने बताया कि किसी उत्पाद में इंटरऑपरेबिलिटी का विचार बाद में नहीं आना चाहिए, बल्कि उत्पाद की योजना बनाने के चरण में ही यह काम होना चाहिए. इंटरऑपरेबिलिटी का अर्थ है जैसे कोई ग्राहक बिना मोबाइल फोन बदले दूसरी कंपनी का सिम इस्तेमाल करने के लिए मुक्त है, उसी तरह की व्यवस्था सेट-टॉप बॉक्स में भी होनी चाहिए. इसका मुख्य कारण डिवाइस के लिए ओपन इकोसिस्टम का होना है.
TRENDING NOW
एक अध्ययन के मुताबिक 2009-10 में स्मार्टफोन की भारत में बिक्री 20 लाख इकाई थी, जो 2017-18 में बढ़कर 117 मीलियन हो गई. ओपन ऑपरेटिंग सिस्टम वाले हैंडसैट की मैन्युफैक्चरिंग से देश में करीब 5500000 रोजगार के अवसर बने हैं.
(इनपुट एजेंसी)
01:29 PM IST