स्मार्टफोन की बैटरी हो रही है कुछ ज्यादा ही हीट? कहीं आप भी तो नहीं कर रहे हैं ये गलतियां
क्या आपके फोन की भी बैटरी जल्दी खत्म हो जाती है या फोन ज्यादा यूज करने पर गरम होने लगती है तो घबराने की जरुरत नहीं है क्योंकि कुछ सिंपल टिप्स अपनाने से बैटरी लाइफ को बढ़ाया जा सकता है .
जब भी कोई यूजर नया फोन लेने जाता है तो कई सारी चीजों को चेक करके फोन सिलेक्ट करता है जैसे फोन का कैमरा, स्टोरेज के साथ सबसे मेन बैटरी लाइफ . लेकिन इतना देखने के बाद भी एक समय बाद बैटरी या तो खराब होने लगती है या गरम होने की दिक्कत आने लगती है. ऐसे में स्मार्टफोन यूजर्स के मन में ये सवाल जरुर उठता है कि फोन की बैटरी को लंबे समय तक कैसे चलाया जाए. आपको बता दें कि आप जितना फोन का इस्तेमाल करते हैं बैटरी लाइफ उतनी ही कम होती जाती है. अगर आपको भी अपने फोन की बैटरी लाइफ को बढ़ाना है तो हम आपको यहां कुछ तरीके बता रहें हैं जिस्से बैटरी को लंबे समय तक चलाना आसान हो जाएगा.
इस मौसम में बैटरी पर पड़ता है गहरा असर
ज्यादा गर्मी या ठंड होने पर फोन चलाने से बचना चाहिए क्योंकि ज्यादा गर्मी के दौरान थर्मोडायनामिक्स के रूल के हिसाब से पॉवर लॉस की वजह से अच्छे से परफार्म नहीं कर पाती है और इससे बैटरी खराब होने का खतरा होता है इसलिए, तेज़ गर्मी की स्थिति में, जैसे कि तेज़ धूप में, अपने फ़ोन का यूज करने से बचें. वहीं ज्यादा ठंड में फोन का उपयोग करने से बैटरी जीवन में अचानक गिरावट आ सकती है.
फोन केस को हटाकर करें चार्ज
अगर आप फोन को केस में लगाकर चार्ज करते हैं तो सावधान हो जाइए क्योंकि इससे बैटरी गरम होने लगती है और फोन धीरे रन करने लगता है. इसलिए फोन को चार्ज करते समय इस बात के खास ख्याल रखें की फोन चार्जिंग के समय फोनकेस अलग रखा हो.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
फोन को डिस्चार्ज न होने दें
फोन की बैटरी को 25% से कम न होने दें, ज्यादातर लोग फोन को तब चार्ज करते हैं जब बैटरी जीरो होने वाली होती है. अगर आप भी उनमें से एक हैं तो बता दें कि 40%-50%होने के बाद फोन को दोबारा चार्ज करलें.
ऑरिजनल चार्जर से करें चार्ज
फोन को केवल फोन के ऑरिजनल चार्जर से ही चार्ज करें ताकी आपके फोन की बैटरी की हेल्थ और बैटरी बैकअप ठीक रहे. साथ ही फोन को कैपेसिटी से ज्यादा पॉवर वाले चार्जर से चार्ज करने से बचें क्योंकि इससे आपका फोन जल्दी जरूर चार्ज हो जाता है पर बैटरी की हेल्थ पर असर पड़ता है और फोन की बैटरी जल्दी डिस्चार्ज भी होने लगती है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
02:04 PM IST