UPI Security: फोन गुम गया या चोरी हो गया तो सबसे पहले इन ऐप्स पर ब्लॉक करें अपना अकाउंट, ये है प्रोसेस
Paytm, GPay, PhonePe ऐसे ऐप्स हैं जो हमारी फाइनेंशियल डीटेल्स रखते हैं. इसमें हमारी यूपीआई आईडी और बैंक अकाउंट डीटेल्स होती हैं. हालांकि, आपको ट्रांजैक्शन करने के लिए फिर भी यूपीआई पिन या फिर फिंगरप्रिंट जैसा लेयर क्रॉस करना होता है, लेकिन फोन के खो जाने या चोरी हो जाने पर आपको इन ऐप्स पर अपने अकाउंट को तुरंत ब्लॉक करना चाहिए.
हमारा फोन ही अब हमारा वॉलेट बन चुका है. यूपीआई पेमेंट और डिजिटल पेमेंट ऐप्स की भरमार हो जाने से हमारे लिए चीजें ज्यादा आसान तो हुई ही हैं, ज्यादा ऑप्शंस भी आ गए हैं, लेकिन इसके साथ फाइनेंशियल सिक्योरिटी भी एक बड़ा इशू बनकर उभरा है. हम अपने फोन में अपनी सारी इन्फॉर्मेशन स्टोर करके रखते हैं, अगर यह डीटेल्स पब्लिक हुईं तो हमें बड़ा नुकसान हो सकता है. Paytm, GPay, PhonePe ऐसे ऐप्स हैं जो हमारी फाइनेंशियल डीटेल्स रखते हैं. इसमें हमारी यूपीआई आईडी और बैंक अकाउंट डीटेल्स होती हैं. हालांकि, आपको ट्रांजैक्शन करने के लिए फिर भी यूपीआई पिन या फिर फिंगरप्रिंट जैसा लेयर क्रॉस करना होता है, लेकिन फोन के खो जाने या चोरी हो जाने पर आपको इन ऐप्स पर अपने अकाउंट को तुरंत ब्लॉक करना चाहिए.
यहां हम आपको इन तीनों ऐप्स पर अपना अकाउंट ब्लॉक करने का तरीका बता रहे हैं-
Paytm अकाउंट को ऐसे करें ब्लॉक (How to block Paytm Account)
TRENDING NOW
6 शेयर तुरंत खरीद लें और इस शेयर को बेच दें; एक्सपर्ट ने निवेशकों को दी कमाई की स्ट्रैटेजी, नोट कर लें टारगेट और SL
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
टिकट बुकिंग से लेकर लाइव ट्रेन स्टेटस चेक करने तक... रेलवे के एक Super App से हो जाएगा आपकी जर्नी का हर काम
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
- Paytm अकाउंट को ब्लॉक करने के लिए आप पेटीएम पेमेंट बैंक हेल्पलाइन नंबर- 01204456456 पर कॉल करें.
- अब फोन खो जाने के लिए गुम जाने के लिए दिए गए ऑप्शन को चूज़ करें.
- फिर अपना नंबर डालने के ऑप्शन को सेलेक्ट करके अपना नंबर डालें.
- अब सभी डिवाइस से लॉगआउट करने का ऑप्शन होगा, इसे सेलेक्ट करें. फिर Paytm वेबसाइट पर जाकर 24x7 हेल्प ऑप्शन को चुनें. यहां Report a Fraud को सिलेक्ट करें.
- Any Issue का ऑप्शन दिखाई देगा, उसपर क्लिक करके सबसे नीचे दिए गए 'Message Us' बटन पर क्लिक करें.
- इसके बाद आपको वेरिफाई किया जाएगा. इसके लिए ट्रांजैक्शन का कोई ईमेल या फिर डेबिट कार्ड स्टेटमेंट अकाउंट देना होगा.
- इसके बाद Paytm पर आपका अकाउंट ब्लॉक हो जाएगा और आपके पास इसको लेकर मैसेज आ जाएगा.
GPay अकाउंट को ऐसे करें ब्लॉक (How to block GPay)
- GPay यूजर्स हेल्पलाइन नंबर 18004190157 पर कॉल करके अपनी भाषा चुनें. किसी रिप्रजेंटेटिव से बात करने का ऑप्शन चुनें. यहां आपको आगे का प्रोसेस बताया जाएगा.
- एंड्रॉयड और iOS यूजर्स अपने डाटा को डिलीट कर सकते हैं ताकि कोई भी आपके Google अकाउंट और GPay अकाउंट को आपके फ़ोन से एक्सेस न कर सके.करके भी अपना डाटा डिलीट कर सकते हैं.
PhonePe अकाउंट को कैसे ब्लॉक करें (How to block PhonePe Account)
- PhonePe यूजर्स 08068727374 या 02268727374 पर कॉल करके अपना PhonePe अकाउंट ब्लॉक कर सकते हैं.
- आपको अपनी लैंग्वेज चुननी होगी, जिसके आपसे पूछा जाएगा कि क्या आप अपने PhonePe अकाउंट में कोई इशू फेस कर रहे हैं, जिसकी रिपोर्ट कराना चाहते हैं? इसपर जिस नंबर पर आपकी परेशानी बताई जाए, उस नंबर को दबाएं.
- अब इसके बाद आपका रजिस्टर्ड नंबर मांगा जाएगा. इसके कन्फर्मेशन के लिए एक ओटीपी भेजा जाएगा.
- इसके बाद फोन या सिम गुम जाने के लिए रिपोर्ट करें. इसके बाद आपसे एक रिप्रेजेंटिटिव जुड़ेगा.
- उसे अपना फोन नंबर, ईमेल आईडी, लास्ट पेमेंट डिटेल दें. इसके बाद वो अपने एंड से आपका अकाउंट ब्लॉक करने का प्रोसेस शुरू कर देगा.
05:03 PM IST