Tips and Tricks: क्या आपके घर पर भी है ये पुराने इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस, जानिए क्यों न रखें इन्हे ज़्यादा दिनों तक अपने पास
अगर आपके घर में पुराने डिवाइस रखे हुए है तो आपको सावधान हो जाने की ज़रूरत है. ये न केवल आपके लिए हानिकारक है, ये एनवायरनमेंट को भी बहुत नुकसान पंहुचा सकते है. आइए आपको ऐसे डिवाइस के बारे में बताते है.
Old Electronic Device
Old Electronic Device
जबसे इलक्ट्रोनिक डिवाइस का चलन बढ़ा है तब से लेकर अब तक आप सब ने काफी चीज़े खरीदी होंगी. चाहे वो मोबाइल फ़ोन हो, राऊटर हो, USB केबल्स हो, हार्ड डिस्क हो या ऐसी ही तमाम चीज़े. इनमें से कुछ चीज़ों को खराब होने पर बदला गया, और कुछ पुरानी हो गयी इसलिए बदल दी गई. पर ऐसा देखा गया है कि कई लोग इन खराब और पुराने डिवाइस को भी संभाल कर रखते हैं. ये सोच कर कि शायद कभी ये काम आ जाए. पर क्या ये पुराने डिवाइस रखना आपके लिए सेफ है? आइये जानते है इस बारे में.
कंपनी पैकेज पर भले ही लिखा हो या ना लिखा हो, लेकिन इलक्ट्रोनिक डिवाइस की भी एक्सपायरी डेट होती है. अगर आपके घर में पुराने डिवाइस रखे हुए है तो आपको सावधान हो जाने की ज़रूरत है. ये न केवल आपके लिए हानिकारक है, ये एनवायरनमेंट को भी बहुत नुकसान पंहुचा सकते है. आइए आपको ऐसे डिवाइस के बारे में बताते है.
पुराना फ़ोन
स्मार्टफोन और फीचर फ़ोन में लिथियम-आयन बैटरी होती है. ये समय के साथ डैमेज हो जाती है और हानिकारक बन जाती है. इनको घर में रखने से खतरा बना रहता है. बैटरी फटने की कई सारी घटनाएं पहली भी सामने आई हैं. ऐसे में प्रॉपर्टी समेत कई चीज़ों का नुकसान हो सकता है. तो अगर आपके भी घर के ड्रावर में पुराना फ़ोन है तो उसे हटा दीजिए.
पुराना राऊटर
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
अगर आप अभी भी आउट-डेटेड राऊटर का इस्तेमाल करते हैं तो आपको नुकसान हो सकता है. साइबर क्रिमिनल सिक्योरिटी कम होने की वजह से कोई भी आपके राऊटर को आसानी से हैक कर सकता है. इसके अलावा ज़्यादा यूज़ किया गया इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट शार्ट सर्किट और फायर की वजह भी बन सकता है.
पुरानी हार्ड ड्राइव
हार्ड ड्राइव में एल्युमीनियम, प्रोटेक्टिव पॉलीमर, प्लास्टिक और मैग्नेट्स होते हैं. ये देखने में तो सेफ लगते है लेकिन वो होते नहीं हैं. आपको इसको लम्बे समय तक ड्रावर में बंद नहीं रखना चाहिए. अगर हार्ड ड्राइव बहुत ज़्यादा पुरानी हो गयी है तो उससे डेटा सेफली कॉपी करने के बाद रीसायकल किया जा सकता है.
पुराने पावर केबल्स
पुराने पावर केबल्स में इंसुलेशन प्रॉपर्टी समय के साथ ख़तम हो जाती है. इससे स्पार्क और शॉक्स का खतरा हो सकता है. ज़्यादा खतरनाक होने पर आग भी लग सकती है. इसलिए समय-समय पर पुराने केबल्स की जांच कर ले और उन्हें बदल दें.
टूटे हुए वॉल सॉकेट
टूटे हुए वॉल सॉकेट से घर में किसी को भी खतरा हो सकता है. खास कर के बच्चों को. इसके टूटे हुए नट, बोल्ट, और छोटे पीस बच्चों को कई तरह से नुकसान पंहुचा सकते है. ऐसे में अगर आपके घर में टूटे हुए वाल सॉकेट है तो उन्हें जल्द ही ठीक करवा लें या फिर चेंज करवा दें.
आप इन डिवाइस को रीसायकल करवा सकते है. किसी भी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस को रीसायकल करवाने के लिए आप थर्ड पार्टी के पास ले जा सकते है. इससे पर्सनल और एनवायर्नमेंटल डैमेज कम होगा.
03:49 PM IST