Samsung को मिला AI बूस्टर, ऑपरेटिंग प्रॉफिट 933% बढ़ा, अब आगे यहां है कंपनी का फोकस
सैमसंग ने कहा कि AI Optimism की वजह से Memory Chip की कीमतों में उछाल देखा गया, जिस कारण पहले क्वार्टर में परिचालन लाभ 932.8% बढ़ गया.
Samsung ने साल 2024 में अपने इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स (Electronic Items) और स्मार्टफोन्स (Smartphones) में Artificial Intelligence जोड़कर इंडस्ट्री में तबाही मचा दी है. वर्ल्ड की सबसे बड़ी Memory Chip बनाने वाली कंपनी ने मंगलवार को एक लेटेस्ट रिपोर्ट शेयर की है, जिसमें कंपनी को पहले क्वार्टर में काफी तगड़ा AI बूस्टर मिला है. सैमसंग ने कहा कि AI Optimism की वजह से Memory Chip की कीमतों में उछाल देखा गया, जिस कारण पहले क्वार्टर में परिचालन लाभ 932.8% बढ़ गया.
यहां देखें Samsung के पहले Quarter Results और LSES एस्टीमेट्स
Revenue: 71.92 trillion Korean won (about $52.3 billion), Vs. 71.04 trillion Korean won
Operating profit: 6.61 trillion Korean won, Vs. 5.94 trillion Korean won
Samsung ने साल 2024 की शुरुआत से लेकर मार्च के अंत तक 12.81% तक का रेवेन्यू इक्ट्ठा किया. वहीं 932.8% तक का ऑपरेटिंग प्रॉफिट रहा. बता दें, सैमसंग कि इस उपलब्धि का सबसे बड़ा कारण एक आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस है. कंपनी ने लगातार अपने कई प्रोडक्ट्स में AI जोड़ा.
TRENDING NOW
Maharashtra Winners List: महाराष्ट्र की 288 सीटों पर कौन जीता, कौन हारा- देखें सभी सीटों का पूरा हाल
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
Maharashtra Election 2024: Mahayuti की जीत के क्या है मायने? किन शेयरों पर लगाएं दांव, मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने बताया टारगेट
बता दें, ये जो आंकड़े आए हैं वो कंपनी की गायडेंस के मुताबिक आए हैं. Samsung ने बताया कि पिछले साल 931% के मुकाबले इस बार जनवरी-मार्च क्वार्टर में ऑपरेटिंग प्रॉफिट बढ़कर 6.6 Trillion Korean Won रहा. लेकिन फर्म पहले क्वार्टर में 71 ट्रिलियन उम्मीद कर रही थी. बता दें, कंपनी को कोविड में आई कम डिमांड के चलते साल 2023 में काफी नुकसान हुआ था.
सैमसंग ने AI से की साल की शुरुआत
सैमसंग ने साल के सबसे पहले हीने जनवरी में Galaxy S24 Series को इंट्रोड्यूस किया, जिसमें AI को ऐड किया. इन स्मार्टफोन्स में Artificial Intelligence से जुड़े कई धमाकेदर फीचर्स जोड़े गए. वहीं कंपनी ने जनवरी में मुंबई में अपना पहला O2O स्टोर ओपन किया. इस स्टोर में 11 जोन्स हैं, जहां AI से जुड़े मल्टीपल इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स हैं.
साल 2024 रहा AI के नाम
कंपनी ने बेंगलुरु में स्थित अपने Samsung Opera House में नए AI TVs को भी लॉन्च किया. लिस्ट में Neo QLED 8K, Neo QLED 4K, और OLED TVs शामिल हैं. इनमें AI Picture, AI Upscaling, AI Auto Game Mode जैसे कई फीचर्स हैं, जिन्हें मैनेज करता है सैमसंग का लेटेस्ट और दमदार प्रोसेसर NQ8 AI Gen3. जानिए खासियत.
04:22 PM IST