Tips and Tricks: कैब में आते-जाते गुम हो जाए आपका मोबाइल, तो आजमाएं ये टिप्स ताकि बड़े नुकसान को रोक सकें
अगर आपके मोबाइल का डेटा किसी गलत व्यक्ति के हाथ लग गया तो आपका बड़ा नुकसान हो सकता है. यहां जानिए वो तरीके जो आपकी इस समस्या को दूर करने में मददगार साबित हो सकते हैं.
कैब में आते-जाते गुम हो जाए आपका मोबाइल, तो आजमाएं ये टिप्स ताकि बड़े नुकसान को रोक सकें
कैब में आते-जाते गुम हो जाए आपका मोबाइल, तो आजमाएं ये टिप्स ताकि बड़े नुकसान को रोक सकें
आजकल आते-जाते कैब या ऑटो का इस्तेमाल ज्यादातर लोग करते हैं. रास्ते में कई बार लोग अपने तमाम काम मोबाइल के जरिए निपटाते हैं. लेकिन मान लीजिए कभी हड़बड़ाहट में आपका स्मार्टफोन कैब में ही छूट जाए तो क्या होगा? ऐसे में मोबाइल के खोने ज्यादा टेंशन उसमें सेव डेटा की हो जाती है क्योंकि अगर आपके मोबाइल का डेटा किसी गलत व्यक्ति के हाथ लग गया तो आपका बड़ा नुकसान हो सकता है. यहां जानिए वो तरीके जो आपकी इस समस्या को दूर करने में मददगार साबित हो सकते हैं.
ऐसे डिलीट करें डेटा
अपने डेटा को को सुरक्षित करने के लिए आप इसके डेटा को रिमोटली डिलीट कर सकते हैं. इसके लिए आईफोन यूजर्स iCloud.com पर जाकर find device फीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं और सलेक्टेड डिवाइस से डेटा मिटा सकते हैं. इसके अलावा जो लोग एंड्रॉयड यूजर्स हैं और गूगल अकाउंट से जुड़े हुए हैं, उनके लिए Find My Device फीचर अपने आप चालू हो जाता है. इसकी मदद से आप आसानी से डेटा को डिलीट कर सकते हैं.
फोन को ट्रैक करें
Android फोन के लिए Find My Device और Apple iPhone के लिए Find My iPhone फीचर्स इस मामले में आपके लिए मददगार हो सकते हैं. इसके जरिए आप आसानी से स्मार्टफोन को ट्रैक कर सकते हैं. लेकिन इससे आप डिवाइस लोकेशन तभी देख पाएंगे जब वो ऑनलाइन होगा.
पासवर्ड बदलें
TRENDING NOW
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
बाजार बंद होने के बाद बैटरी बनाने कंपनी वाली का आया रिजल्ट, 530% डिविडेंड का ऐलान, Q2 में 6.3% बढ़ा मुनाफा
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
अपने सोशल मीडिया अकाउंट को आप किसी भी फोन में ओपन कर सकते हैं और उसके पासवर्ड को चेंज कर सकते हैं. इससे आपके फोन में आपके सोशल मीडिया के अकाउंट से कोई छेड़छाड़ नहीं कर पाएगा.
सिम कार्ड को ब्लॉक करें
आप जिस सिम को भी इस्तेमाल करते हैं, उसे फौरन ब्लॉक करवाएं. किसी भी तरह के ट्रांजैक्शन के लिए आपके मोबाइल पर ही ओटीपी भेजा जाता है. अगर आप सिम को ब्लॉक करवा देंगे तो ओटीपी नहीं आएगा और इस तरह आप फ्रॉड से खुद को बचा सकते हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
06:00 PM IST