Strong Password Tips: जानें हैकर से बचने के तरीके, पासवर्ड बनाते समय इन बातों का रखें ध्यान
Strong Password Tips: क्या आप भी अपने अकाउंट के लिए कॉमन पासवर्ड का इस्तेमाल करते हैं? तो ये आपके काम की खबर है, ऐसे पासवर्ड का इस्तेमाल करने सा आपके साथ फ्रॉड हो सकता है और आपका अकाउंट खाली हो सकता है.
Strong Password Tips: देशभर में हर दिन तरह-तरह की साइबर क्राइम की खबरें सुनने को मिलती है. आए दिन किसी का अकाउंट खाली हो जाता है तो कई लोगों के पर्सनल डेटा लीक होने की खबरें आती है. स्कैमर्स हर दिन नए-नए तरीके लोगों को ठगने के लिए निकालते हैं और भोले-भाले लोगों को लाखों-करोड़ों का नुकसान हो जाता है. हैकर्स सबसे पहले आसान पासवर्ड वाले अकाउंट को हैक करते हैं, इसलिए सबसे पहले जरूरी है कि आप अपने बैंक अकाउंट, ATM कार्ड का पासवर्ड, Email, facebook, whatsapp का मजबूत पासवर्ड (Strong Password Tips) बनाएं ताकि स्कैमर्स के फ्रॉड से आप बच जाएं. तो चलिए आपको बताते हैं मजबूत पासवर्ड बनाने के तरीके.
मोबाइल नंबर को कभी न बनाएं अपना पासवर्ड
अभी हाल ही में NordPass की एक रिपोर्ट के अनुसार, भारत के लोग काफी कॉमन पासवर्ड का इस्तेमाल करते हैं. इस वजह से हैकर्स आसानी से आपका अकाउंट हैक कर लेते हैं. आपको पासवर्ड बनाते समय ये ध्यान रखना चाहिए कि कभी भी कॉमन पासवर्ड का इस्तेमाल न करें. ज्यादातर लोग अपने जन्मदिन, शादी की सालगिरह या कोई खास दिन या मोबाइल नंबर को अपने पासवर्ड बनाते हैं. इस तरह के पासवर्ड हैकर्स के लिए सबसे आसान होता है हैक करना.
स्ट्रांग पासवर्ड कैसे बनाएं
हमेशा पासवर्ड बनाते समय एक पासवर्ड में अल्फाबेट (Capital letter and small letter) के साथ नंबर और स्पेशल कैरेक्टर का इस्तेमाल करें. पासवर्ड में कभी भी किसी के नाम का इस्तेमाल न करें. इसके साथ ही हमेशा पासवर्ड की संख्या 8 अंक से ज्यादा हो, इससे कम अंक से पासवर्ड नहीं होने चाहिए. पासवर्ड बनाते समय कभी भी अपना मोबाइल नंबर, जन्म तिथि, गाड़ी का नंबर न रखें.
कैसे हैक होता है आपका मोबाइल?
आपने कई बार ये फील किया होगा कि आपका फोन बार-बार हैंग हो रहा है या स्लो हो गया है. इसके साथ ही कई बार फोन की बैटरी जल्दी-जल्दी खत्म होने लगती है. ये भी कारण हो सकता है मोबाइल हैंकिंग का. कई बार आपके कंप्यूटर और लैपटॉप की तरह ही आपको फोन में भी वायरस चला जाता है. वायरस आपके फोन के सभी पासवर्ड और पर्सनल डेटा का पता कर लेते हैं. उसके बाद वायरस की मदद से हैकर्स आपकी सारी जानकारी अपने कंट्रोल में ले लेते हैं. इसके बाद आप हैंकिंग के शिकार हो जाते हैं.
भूलकर भी न करें ये गलती
- कई बार कुछ लोगों को आदत होती है कि वे सभी अकाउंट का एक ही पासवर्ड रखते हैं. चाहे बात मोबाइल, लैपटॉप, ईमेल, सोशल मीडिया, गूगल फोन,फोन पे हो या एटीएम कार्ड के पीन की. आप एक जैसा पासवर्ड रखकर खुद को खतरे में डालते हैं. कभी भी एक जैसा पासवर्ड न रखें.
- कई लोगों को पासवर्ड भूलने की आदत होती है इसलिए वे अपने फोन ,मोबाइल, लैपटॉप, ईमेल, सोशल मीडिया, गूगल फोन,फोन पे हो या एटीएम कार्ड के पीन लिखकर अपने फोन के पीछे, अपने वॉलेट या किसी जगह रखते हैं, लेकिन अगर यह पर्ची गलती से भी अगर कहीं चोरी हो जाए और गुम हो जाए तो आप मुश्किल में पर जाएंगे.
- कई बार आपके ऑफिस के आईडी एडमिन्ट्रेटर आपको लैपटॉप देते वक्त आसान सा पासवर्ड सेटअप कर देते हैं. आपको इसको जल्दी ही बदल देना चाहिए.
- अगर आपको कोई अनजान ईमेल आईडी से ईमेल आए तो उसमें मौजूद लिंक पर गलती से भी क्लिक न करें. ऐसे करने से आप फिशिंग और स्पीयर्स फिशिंग का निशाना बन सकते हैं.
साइबर फ्रॉड होने पर यहां करें शिकायत
अगर आपके साथ साइबर क्राइम जैसी घटनाएं हो जाए तो आपको साइबर क्राइम के हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल करना चाहिए. ये हेल्पलाइन नंबर पूरे देश के लिए मान्य है.
ऐसे पासवर्ड का न करें इस्तेमाल
- 123456
- admin
- 12345678
- 12345
- PaSSWORD
- Pass@123
- 123456789
- Admin@123
- India@123
- admin@123
- Pass@1234
- admin@123
- Pass@123
- 1234567890
- Abcd@1234
- Welcome@123
- Abcs@123q
- Admin123
- Administrator
- Password@1234
- Password
- UNKNOWN@123
- UNKNOWN@012345