कमाल है Apple का Dynamic island फीचर! एंड्रॉयड फोन में भी कर सकते हैं इस्तेमाल, ये है स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस
How to use dynamic island on Android phones: एप्पल ने अपने iPhone 14 pro और iPhone 14 Pro Max में Dynamic Island नाम का कमाल का फीचर ऐड किया है. इस फीचर का इस्तेमाल एंड्रॉयड यूजर्स भी कर सकते हैं.
How to use dynamic island on Android phones: एप्पल ने अपने इवेंट में लॉन्च किए फ्लेगशिप iPhone 14 Pro मॉडल में कई शानदार फीचर्स ऐड किए थे. iPhone 14 Pro मॉडल में कंपनी ने स्क्रीन के टॉप पर Pill-Shaped कटआउट दिया है, जिसका नाम कंपनी ने Dynamic Island फीचर रखा है. बता दें, iPhone 14 Pro और iPhone 14 Pro Max में आप स्क्रीन के टॉप पर अलर्ट और एक्टिविटीज जैसे कि म्यूजिक, आपका टाइम, एयरड्रॉप कनेक्शन और मैप की डायरेक्शन देख सकते हैं. Dynamic Island होम स्क्रीन और किसी भी ऐप पर काम करता है. साथ ही जब आपका फोन अनलॉक होता है, तब भी ये फीचर दिखाई देता है.
एंड्रॉयड में उठाएं एप्पल वाले फीचर का मजा
खास बात ये है कि इस फीचर का इस्तेमाल एंड्रॉयड स्मार्टफोन यूजर्स भी कर सकते हैं, लेकिन इसकी भी एक ट्रिक है. गूगल प्ले स्टोर पर एक DynamicSpot नाम का फीचर उपलब्ध है, जो की फ्री में डाउनलोड हो सकेगा. एंड्रॉयड फोन में आपको नॉच और पिल-शेप्ड कटआउट मिलेगा.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
Maharashtra Winners List: महाराष्ट्र की 288 सीटों पर कौन जीता, कौन हारा- देखें सभी सीटों का पूरा हाल
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
Maharashtra Election 2024: Mahayuti की जीत के क्या है मायने? किन शेयरों पर लगाएं दांव, मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने बताया टारगेट
इसके बाद के प्रोसेस को फॉलो करते ही आपको Dynamic Island जैसी सुविधा मिल जाएगी. DynamicSpot डायनेमिक आइलैंड की तरह ही काम करेगा. इसमें आपको नोटिफिकेशंस, फोन में हो रहे बदलाव का स्टेटस और नोटिफिकेशन लाइट के साथ नई नोटिफिकेशन नजर आएगी.
एंड्रॉयड फोन्स में कैसे इस्तेमाल करें Dynamic Island फीचर
- सबसे पहले आपको DynamicSpot ऐप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करना होगा.
- इसके बाद ऑन-स्क्रीन इंस्ट्रक्शंस और ऐप को परमीशन देने के साथ सभी इंस्ट्रक्शन को फॉलो करना होगा.
- ऐप को सेलेक्ट करने के बाद आप Dynamic Spot के जरिए फोन में मौजूद किसी भी ऐप के लिए नोटिफिकेशन भेज सकते हैं.
- जब आप इस प्रोसेस को पूरा कर लेंगे, Done के ऑप्शन पर क्लिक कर दें.
- होम पेज से Popup सेटिंग्स पर जाएं, फिर Dimensions पर क्लिक करें. तीनो स्लाइडर्स को साइड करें, जब तक Pill अलाइन न हो जाए.
- इसके बाद एडिशनल सेटिंग्स को भी चेक करें, तो आपको Island की तरह चीज़ों को मैनेज करने में मदद करेगी.
03:47 PM IST