ऑनलाइन शॉपिंग के नाम पर ऐसे ठगी करते हैं साइबर फ्रॉड, अमेजन ने बताए बचाव के लिए ये टिप्स
Amazon guidelines on online cyber fraud: साइबर फ्रॉड के कारण कई लोगों की मेहनत की कमाई मिनटों में साफ हो जाती है. ऑनलाइन शॉपिंग में साइबर फ्रॉड से बचने के लिए अमेजन ने कुछ टिप्स शेयर किए हैं. इन्हें फॉलो कर आप भी साइबर फ्रॉड से बच सकते हैं.
Cyber Fraud
Cyber Fraud
Amazon guidelines on Online Cyber Fraud: ऑनलाइन शॉपिंग ने जिंदगी को जहां आसान बना दिया है. वहीं, इसके कई खतरें भी हैं. इनमें सबसे बड़ा खतरा है साइबर फ्रॉड यानी ठगी का. अमेजन, फ्लिपकार्ट समेत कई ई कॉमर्स वेबसाइट में डिसकाउन्ट आदि से जुड़े लिंक के मैसेज आते हैं. इन पर क्लिक करते ही आपकी सारी कमाई एक झटके में साफ हो जाती है. इससे बचने के लिए अमेजन ने कुछ सुझाव जारी किए हैं. इन सुझावों को मानकर आप भी ऑनलाइन फ्रॉड से बच सकते हैं.
न शेयर करें ये डीटेल्स
अमेजन के मुताबिक कई बार आपको कॉल, टेक्स्ट और ईमेल आएंगे, जिनमें आपको ऑर्डर कन्फर्म या कैंसिल करने के लिए कहा जाएगा. इसके अलावा स्कैमर आपसे आपकी अकाउंट डीटेल्स मांगेगा या फिर आपको गिफ्ट कार्ड खरीदने के लिए सॉफ्टवेयर इंस्टॉल करने के लिए कहा जाएगा. ऐसे लिंक पर बिल्कुल भी क्लिक न करें. न ही आप अपने बैंक खातों से जुड़ी कोई भी डीटेल्स शेयर न करें. वहीं, आपने कोई सामान ऑडर नहीं किया है इसके बावजूद आपके पास ऐसे लिंक आ रहे हैं तो आप अपना अमेजन अकाउंट खोलकर लॉग इन कर सकते हैं. ऑर्डर हिस्ट्री में केवल वही सामान आएंगे, जिन्हें आपने ऑर्डर किया है.
टेकनिकल सपोर्ट स्कैम
स्कैमर कई बार फेक वेबसाइट बनाते हैं, जिनमें वह कस्टमर केयर सपोर्ट देने की बात करते हैं. कस्टमर इन फर्जी वेबसाइट के झांसे में आ जाते हैं और स्कैमर की स्कीम में फंस जाते हैं. अमेजन के मुताबिक यदि आपको प्रोडक्ट से जुड़ी कोई समस्या है या फिर किसी स्कीम से जुड़ी जानकारी चाहते हैं तो आप वेबसाइट के हेल्प सेक्शन को विजिट करें. वहीं, आप यदि सर्च इंजन इस्तेमाल करते हैं तो सोच समझकर इनका इस्तेमाल करें. कई बार सर्च इंजन के जरिए आप फर्जी वेबसाइट में जा सकते हैं, जिससे आगे मुसीबत में फंस सकते हैं.
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
सिगरेट बनाने वाली कंपनी ने किया 1750% डिविडेंड का ऐलान, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट, सालभर में 187% दिया रिटर्न
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
इन टिप्स को न करें इग्नोर
हमेशा अमेजन की वेबसाइट और ऐप पर जाकर ही कस्टमर केयर सर्विस का इस्तेमाल करें. यदि आप अपने अकाउंट से जुड़ी डीटेल्स में भी कुछ अपडेट करना चाहते हैं तो भी वेबसाइट और ऐप्स पर ही ऐसा करें. स्कैमर कई बार आपको कॉल करके कहेंगे कि आपको ये चीज तुरंत करनी होगी क्योंकि ये अर्जेंट है.जब भी आपके साथ कोई ऐसा करें तो सावधान हो जाएं. स्कैमर कई बार आपको कॉल करेंगे और कहेंगे कि आपको अपने गिफ्ट कार्ड से जुड़ी जानकारी शेयर करनी होगी. इसे कतई शेयर न करें. कोई भी ई कॉमर्स कंपनी ऐसी जानकारी आपसे नहीं मांगती है.
09:16 AM IST