कहीं आपके WiFi का कोई और तो नहीं कर रहा है यूज? बस इस सिंपल ट्रिक से पता चल जाएगा सबकुछ
वाई-फाई कितनी डिवाइस से कनेक्ट है ये पता लगाने के लिए बस ये सिंपल स्टेप्स को फॉलो करें.
WiFi Device:वाई-फाई का कनेक्शन दिखते ही लोग उसे कनेक्ट करने में लग जाते हैं, अगर पासवर्ड पता हो तो ठीक वरना पासवर्ड हैक करके वाई-फाई को डिवाइस से कनेक्ट करने में कामयाब हो जाते हैं और ऐसी स्थिती में वाई-फाई स्पीड स्लो हो जाती है. अगर आपके वाई-फाई की भी स्पीड भी स्लो हो गई हो तो हो सकता हो आपका वाई-फाई हैक हो गया हो.चलिए जान लेते हैं कैसे आप चेक कर सकते हैं और सिंपल ट्रिक अपनाकर इसे रोक सकते है.
WiFi को ऐसे कर सकते हैं सिक्योर
हमेशा स्ट्रांग पासवर्ड लगाएं ताकी किसी को उसे एक्सेस करने में परेशानी हो, साथ ही राउटर लगाते समय नया पासवर्ड सेट करें क्योंकि पुराना पासवर्ड बिल्कुल भी सिक्योर नहीं होता और सिंपल पासवर्ड से हैक करना काफी आसान हो जाता है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Wi-Fi का Remote access कभी डिसेबल ना करें, क्योंकि इससे आपके इंटरनेट पर अटैक हो सकता है. कोशिस करें कि रीमोट एक्सेस को डिसेबल करें.
Wi-Fi के सिस्टम को अपडेट करते रहें, जिससे वाई-फाई को ज्यादा सिक्योर रखा जा सके.
हमेशा अपने सिस्टम को अपडेट करते रहना चाहिए और साथ ही फीचर्स और सिक्योरिटी को फिक्स करते रहें. इससे आपके वाई-फाई की सिक्योरिटी बढ़ जाएगी.
पासवर्ड बदलना होगा बेहतर ऑप्शन
पासवर्ड बदलने के लिए वेब ब्राउजर को ओपन करें औरआईपी एड्रेस टाइप करें. इसके बाद यूजरनेम और पासवर्ड दर्ज करें और वायरलेस सेटिंग्स पर जाकर पासवर्ड में अपना नया पासवर्ड दर्ज करें.
हैकर्स से बचने के लिए राउटर का नाम बदलें
राउटर का नाम बदलने के लिए राउटर की सेटिंग्स पर जाकर वायरलेस सेटिंग्स पर क्लिक करें और बस इसके बाद राउटर का नाम बदल लें. इसके साथ ही Router Admin Setup एप का यूज करके WiFi Router Configure को कंट्रोल किया जा सकता है. इस एप की मदद से अगर आप राउटर का यूज नहीं भी करते तब भी उससे संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
01:07 PM IST