Telegram बना बेहद लाजवाब, मैसेज रिएक्शन, In-App Translation समेत ये फीचर्स देंगे तगड़ा एक्सपीरियंस- जानिए कैसे
Telegram New Features: टेलीग्राम यूजर्स के लिए और भी ज्यादा दिलचस्प होने वाला है. ऐप पर मैसेज रिएक्शंस, इन-एप ट्रांसलेशन से लेकर कई सारे फीचर्स रोल आउट कर दिए गए हैं, जिससे आपका एक्सपीरियंस और भी बेहतर हो जाएगा.
Telegram New Features: Telegram अपने यूजर्स के लिए नए साल पर कई इंट्रस्टिंग फीचर्स लेकर आया है. इन फीचर्स के जरिए यूजर्स का एक्सपीरियंस बेहतर होने वाला है, जिन्हें ऐप ने रोल आउट कर दिया है. अब यूजर्स इन फीचर्स की मदद से ऐप में ही ट्रांसलेट, मैसेज पर रिएक्शंस से लेकर कई बेहतरीन काम कर सकेंगे. आइए जानते हैं कैसे होंगे नए फीचर.
यह इंस्टेंट मैसेजिंग सर्विस अब स्पॉलर टेक्स्ट फॉर्मेटिंग को भी सपोर्ट करेगा. इसके जरिए यूजर्स मैसेज के कुछ खास कंटेट को हाइड कर सकेंगे. इतना ही नहीं कंपनी ने ऐप में पब्लिक यूजरनेम वाले किसी भी यूजर या फिर ग्रुप के लिए थीम वाले QR कोड सपोर्ट भी ऐड किया है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
In-App ट्रांसलेशन फीचर
टेलीग्राम पर यूजर्स को In-App Translation फीचर का भी एक्सपीरियंस मिलेगा. इस बात की जानकारी कंपनी ने अपने एक ब्लॉग पोस्ट के जरिए दी थी. इस फीचर की मदद से यूजर्स ग्रुप पर या फिर पर्सनली आए मैसेज को ट्रांसलेट कर सकते हैं. इसे इनेबल करने के लिए आपको सेटिंग में जाना होगा. वहां आपको Language का ऑप्श मिलेगा, जिस पर क्लिक करके आप फीचर को ऑन कर सकते हैं. बता दें इनेबल होने के बाद यूजर को उन भाषाओं में आए मैसेज के लिए एक ट्रांसलेशन बटन दिखाई देगा, जिसे वे पढ़ नहीं सकते हैं. इस फीचर को Android यूजर्स के लिए रोल आउट कर दिया गया है. वहीं, iOS यूजर्स को ये सुनिश्चित करना होगा कि वो iOS 15 का यूज कर रहे हों.
मैसेज रिएक्शन
मैसेज रिएक्शन (Message Reaction) फिलहाल कई सारे ऐप्स पर उपलब्ध है. इसे टेलीग्राम पर रोल आउट कर दिया गया है, जिसके जरिए अब यूजर्स किसी भी मैसेज पर डबल टैप करके क्विक रिएक्शन दे सकते हैं. यूजर्स अगर इमोजी को चैंज करना चाहते हैं, तो ऐप की सेटिंग में जाकर क्विक रिएक्शन में बदलाव कर सकते हैं. इसके लिए उन्हें सेटिंग में जाना होगा. उसके बाद Stickers and Emojis पर क्लिक करें. फिर Quick Reaction पर क्लिक करके इमोजी चेंज कर लें.
QR Codes
Telegram यूजर अब QR कोड भी जेनरेट कर सकते हैं. यह फीचर उन यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा, जिसने पास पब्लिक यूजरनेम है. यह ग्रुप्स और चैनल के लिए भी काम करेगा.
स्पॉयलर फॉर्मेटिंग
अब यूजर्स को स्पॉयलर फॉर्मेटिंग (Spoiler Formatting) का सपोर्ट भी मिलेगा. इसे यूज कर वो किसी भी टेक्स्ट मैसेज के इम्पॉर्टेंट हिस्से को ब्लर कर सकते हैं, जो बाद में हाइड हो जाएगा. वो दिखाई तभी देगा जब तक कि यूजर उस पर क्लिक नहीं करेगा. यूजर मैसेज टाइप करते समय वह लाइन या पार्ट सिलेक्ट कर सकते हैं, जिसे छिपाना यानी ब्लर करना चाहते हैं. ऐसा करने के लिए, ब्लैक पॉपओवर मेनू में B/I/U पर क्लिक करें और स्पॉइलर पर क्लिक कर दें.