स्मार्टफोन की कैसे बढ़ाए उम्र? Battery खर्च, Slow चलने जैसी आ रही है समस्या? अपनाएं ये 5 Tips
अगर आपके फोन की भी बैटरी धीरे-धीरे कम हो गई है तो आप नीचे बताई गई टिप्स को फॉलो करके उसकी लाइफ बढ़ा सकते हैं. ये टिप्स आपके फोन की बैटरी को लंबे समय तक चलने में मदद करेंगे.
स्मार्टफोन हमारी लाइफ को वो हिस्सा बन चुका है, जिसके बिना काफी काम अधूरे रह सकते हैं. क्योंकि आजकल लगभग काम फोन से ही होते हैं, चाहें वो घर बैठे शॉपिंग हो, ऑफिस की PPT's बनानी हो या फिर दोस्त-रिश्तेदारों से बात करनी हो. इसके लिए आप फोन पूरे दिन इस्तेमाल करते हो. अब जब यूज पूरे दिन करेंगे तो उसमें बैटरी भी जरूर होनी चाहिए. वहीं धीरे-धीरे कई समस्याएं आनी शुरू हो जाती हैं. हम आपको कुछ टिप्स बताते हैं, जिन्हें अपना कर आप अपने फोन की बैटरी लाइफ को बढ़ा सकते हैं. ये टिप्स आपके फोन की बैटरी को लंबे समय तक चलने में मदद करेंगे.
सेटिंग्स में तुरंत कर दें ये बदलाव
फोन की Brightness कम रखें - जितनी कम आप फोन की Brightness रखेंगे, उतनी ही कम बैटरी खर्च होगी.
Auto-Brightness Mode हमेशा चालू रखें - ये मोड आपके आसपास की लाइटिंग के हिसाब से फोन की ब्राइटनेस कम-ज्यादा करता है.
Dark Mode का यूज करें - कई ऐप्स और डिवाइस सेटिंग्स में डार्क मोड जरूर होता है, जो बैटरी बचाने में मदद करता है.
अनावश्यक नोटिफिकेशन बंद करें - हर ऐप का नोटिफिकेशन ऑन रखने से बैटरी ज्यादा से ज्यादा खर्च होती है. केवल जरूरी ऐप्स के नोटिफिकेशन ही ऑन रखें.
Wallpaper बदल दें - एनिमेटेड वॉलपेपर बैटरी जल्दी खत्म करते हैं. एक सिंपल स्टैटिक वॉलपेपर का इस्तेमाल कर सकते हैं.
Low Power Mode ऑन करें - कई फोन में लो पावर मोड का ऑप्शन होता है, जिसे चालू करने से बैटरी की खपत कम हो जाती है.
ऐप्स का इस्तेमाल करते समय सावधानी बरतें
1. Background Apps कर दें बंद- जो ऐप्स आप यूज नहीं कर रहे हैं, उन्हें बंद कर दें.
2. जब आपको जरूरत न हो, तो लोकेशन सर्विसेज को बंद कर दें.
3. जब आप ब्लूटूथ और Wi-Fi का यूज नहीं कर रहे हों, तो इन्हें बंद कर दें.
4. Emails और बाकी डेटा को Auto-Sync करने से बैटरी खर्च होती है.
5. बड़े गेम्स और ऐप्स को कम यूज करें. ये ऐप्स बैटरी बहुत जल्दी खत्म करते हैं.
11:50 PM IST