Samsung को टक्कर देने आ रहा मोटोरोला रेजर 2, इस साल होगा लॉन्च
स्मार्टफोन ब्रांड मोटोरोला (Motorola) और Samsung में आने वाले दिनों में प्रतिस्पर्धा तेज हो सकती है. क्योंकि samsung अपना foldable फोन लॉन्च कर चुका है और मोटोरोला दूसरे को लॉन्च करने की तैयारी में है.
स्मार्टफोन ब्रांड मोटोरोला (Motorola) और Samsung में आने वाले दिनों में प्रतिस्पर्धा तेज हो सकती है. क्योंकि samsung अपना foldable फोन लॉन्च कर चुका है और मोटोरोला दूसरे को लॉन्च करने की तैयारी में है. वह अपने फोल्डेबल फ्लैगशिप मोटो रेजर की दूसरी सीरीज यानी मोटो रेजर 2 (moto razor 2) को सितंबर में लॉन्च करने की योजना बना रहा है.
बता दें कि इसी हफ्ते कंपनी ने मोटो जी8 पावर लाइट (Moto g8 power lite) स्मार्टफोन को 5,000 एमएच बैटरी और ट्रिपल रियर कैमरों के साथ भारत में 8,999 रुपये में लॉन्च किया. यह स्मार्टफोन दो कलर विकल्पों में उपलब्ध होगा- रॉयल ब्लू और आर्कटिक ब्लू. यह डिवाइस 29 मई से मोटोरोला की अधिकारिक वेबसाइट के साथ ही शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट पर सेल के लिए मिलेगी.
मोटोरोला की मूल कंपनी लेनोवो के दक्षिण अफ्रीका के महाप्रबंधक थिबॉल्ट डूसन ने पॉडकास्ट के दौरान कहा कि इस साल के अंत में नए जनरेशन का फोल्डेबल स्मार्ट फोन आ रहा है. मुझे लगता है कि रेजर के नए वर्जन का स्मार्टफोन सितंबर को आ रहा है.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मोटोरोला अपने पहले रेजर स्मार्टफोन में आने वाली समस्याओं को जानता है और मोटोरोला रेजर 2 को बेहतर बनाने के लिए कड़ी मेहनत कर रहा है.
Zee Business Live TV
भारत में स्मार्टफोन निर्माता ने अपने फ्लैगशिप मोटोरोला रेजर ब्लैक को मार्च में 6जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट के साथ 1,24,999 रुपये में लॉन्च किया था.
फोन में 2.7 इंच का ओएलईडी 'क्विक व्यू' डिवाइस के बाहरी हिस्से पर इंटरैक्टिव डिस्प्ले आपको जोड़े रखेगा. मोटो रेजर 2 की खासियतों और कीमत के बारे में अभी कोई खुलासा नहीं हुआ है.