खतरे से रहेंगे बाहर! सैमसंग यूजर हैं तो तुरंत सिक्योरिटी और प्राइवेसी के लिए एनबेल कर लें ये सेटिंग्स
Samsung Galaxy स्मार्टफोन्स OneUI के Android वर्जन पर काम करते हैं. इसमें एक ऐसा फीचर है, जिसे एनेबल करने के बाद आपका एकदम सिक्योर हो जाएगा.
Samsung के कुछ फोन्स पर हैकर्स की नजर है. ये खबर कुछ दिनों से काफी तेजी से फैल रही है. इसको लेकर सरकार की तरफ से भी अलर्ट जारी किया गया था. CERT-In ने सैमसंग के कुछ फोन्स को लेकर यूजर्स को सतर्क रहने को कहा था. इनमें वो फोन्स शामिल हैं, जिनके फोन में Android 11, Android 12 और Android 13 ऑपरेटिंग सिस्टम है. इन फोन्स को लेकर ये शिकायत थी की इन पर हैकर्स और स्कैमर्स की नजर है, जो आपके पर्सनल डेटा पर नजर रख सकते हैं. लेकिन हम आपके लिए कुछ सेटिंग्स लेकर आए हैं, जिन्हें एनेबल करके आप अपने फोन को सिक्योर रख सकते हैं. आइए जानते हैं.
OneUI अपडेट से हुआ फोन स्मार्ट
बता दें, Samsung Galaxy स्मार्टफोन्स OneUI के Android वर्जन पर काम करते हैं. कंपनी ने हाल ही में लेटेस्ट OneUI 6 रोलआउट किया था, जो Android 14 OS पर बेस्ड था. इस ऑपरेटिंग सिस्टम में कई नए फीचर्स, विजुअल ओवरहॉल्स जैसे कि क्विक सैटिंग्स पैनल शामिल हैं. OneUI 6 अपडेट का पार्ट होने के चलते Samsung ने कई सारे सिक्योरिटी फीचर्स इसमें जोड़े हैं, जिसकी मदद से Android 14 पर चल रहे गैलेक्सी स्मार्टफोन्स काफी सिक्योर हैंय इनमें से एक फीचर है Auto Blocker.
इन सेटिंग्स को कर दें एनेबल
Samsung के OneUI 6 में Auto Blocker सिक्योरिटी के मामले में गैलेक्सी स्मार्टफोन्स को काफी सेफ बनाता है. इससे आपकी डिवाइस सिक्योर तो होती ही है, साथ ही हैकर्स और रैनसमवेयर के खतरे से भी बचाती है. बता दें, Auto Blocker को एनेबल करने के बाद आपके फोन में थर्ड पार्टी ऐप्स इंस्टॉल होने से पहले ही अपने आप ब्लॉक हो जाते हैं. इसके बाद सिक्योरिटी चेक्स ऑन होने के साथ-साथ USB की तरफ से आ रहे कमांड्स भी ब्लॉक हो जाते हैं. इससे खतरनाक ऐप्स, चार्जिंग पोर्ट के जरिए आने वाले कोड्स के बचा जा सकेगा.
क्या है पूरा मामला?
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम यानी CERT ने सैमसंग मोबाइल यूजर्स के लिए अलर्ट जारी किया था. सरकार ने चेतावनी जारी करते हुए मोबाइल की कुछ कमजोरियों को लेकर सावधान किया है. चेतावनी में सरकार ने कहा कि हैकर्स मोबाइल में नजर गढ़ाए बैठे हैं. इसके अलावा ये भी बताया गया कि सैमसंग मोबाइल फोन के Android Versions 11, 12, 13 और 14 में कई खामियां हैं, जिससे हैकर्स की निगरानी फोन्स पर पड़ सकती है. हैकर्स फोन यूज करने से लेकर डेटा तक इस्तेमाल कर सकते हैं. यानि हैकर्स को आपका फोन हैक करने में आसानी हो सकती है.
06:07 PM IST