Samsung Z Flip 6 Review: छोटा है पर तगड़ा है, बस कीमत..?
Samsung के Z Flip 6 फोन में कैमरा, बैटरी परफॉर्मेंस से लेकर काफी कुछ खास है. इसमें गेमिंग से लेकर Binge watching का मजा दोगुना है. साथ ही इसमें शामिल AI फीचर्स इस फोन को काफी एडवांस बनाता है, जो आम यूजर्स के काम को आसान बनाता है.
Samsung Galaxy Z Flip 6 Review: Samsung ने हाल ही में इंडिया में अपने फ्लैगशिप फोल्डेबल फोन्स मार्केट में उतारे हैं. इनमें बड़े ही कमाल के फीचर्स हैं, जो इसे खास बनाते हैं. हमने एक महीने तक Galaxy Z Flip 6 डिवाइस को रिव्यू किया, जिसमें कैमरा, बैटरी और प्रोसेसर तक की टेस्टिंग की. इस बार कंपनी ने Flip फोन में AI सॉफ्टवेयर जोड़े हैं, जो डबल धमाल के साथ आते हैं. ये 2024 के क्लेमशैल-स्टाइल फोल्डेबल स्मार्टफोन हैं. इसमें इस बार कई बदलाव किए गए हैं. डिजाइन, डिस्प्ले, प्रोसेसर, बैटरी से लेकर स्टोरेज तक काफी कुछ खास है. आइए जानते हैं खासियत.
Samsung Galaxy Z Flip 6 Review: बवाल है डिजाइन!
अगर आप पूछो की Z Flip 6 की डिजाइन कैसी है...तो मैं कहूंगी...ये थोड़ा बहुत दिखने में Z Flip 5 की तरह ही है. लेकिन Z Flip 5 ग्लॉसी था और Z Flip 6 को पूरी तरह मैट फिनिश दे दिया है, जिससे ग्रिप काफी बढ़िया बनती है, जो कि यूजर के लिए प्लस प्वाइंट है. वहीं इसमें एलुमिनियम का इस्तेमाल किया गया है, जिससे इसकी बिल्ड क्वालिटी काफी स्ट्रॉन्ग हो जाती है. प्रोटेक्शन के लिए इसकी डिस्प्ले में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 लगा है, तो कितना भी पटको डिस्प्ले आपको धोखा नहीं देने वाली. वहीं वजन के मामले में Z Flip 5 और 6 एक जैसे ही हैं- यानी 187 ग्राम. हैंडी होने के साथ-साथ कॉम्पेक्ट भी है. इसमें IP48 रेटिंग है, जिससे यह धूल और पानी से बचाता है.
Samsung Galaxy Z Flip 6 Review: फोन के कलर्स और डिस्प्ले
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
सिगरेट बनाने वाली कंपनी ने किया 1750% डिविडेंड का ऐलान, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट, सालभर में 187% दिया रिटर्न
सबसे कूल बात पता है क्या है? मामूली फोन्स से जैसे आप...बोर हो जाते हैं न, वैसे आप इससे...बोर नहीं हो सकते. आप इसे कॉम्पेक्ट साइज से लेकर नॉर्मल साइज में रख सकते हैं. क्योंकि ये दो साइज में फोल्ड अनफोल्ड हो जाता है. इसकी 3.4 इंच की Super Amoled कवर स्क्रीन है, जो 60 Hz तक की स्पीड से रिफ्रेश होती है. वहीं 6.7 इंच की FHD+ डायनेमिक Amoled मेन स्क्रीन है, जिसमें 120 Hz का रिफ्रेश रेट है. पॉकेस में फोन काफी कम स्पेस लेता है. छोटी स्क्रीन से लेकर बड़ी स्क्रीन तक सभी जगह आप इसे ऑपरेट कर सकते हैं. Flex Window पर बिंदाज YouTube, WhatsApp, Interpreter AI का यूज कीजिए.
Samsung Galaxy Z Flip 6 Review: 'एक नंबर' रहेगा मल्टीमीडिया एक्सपीरियंस
डिवाइस में Viewing Experience मेरा लाजवाब रहा. इसका पूरा श्रेय जाता है 1080x2640 पिक्सल स्क्रीन रेजोल्यूशन को. क्योंकि इसमें मौजूद वाइब्रेंट कलर्स, क्लेरिटी बहुत ही अच्छा एक्सपीरियंस दे रही थी और ये एक्सपीरियंस आपको इंडोर के साथ-साथ आउटडोर भी मिलेगा. तो मेरा मानना है इस स्मार्टफोन का मेन डिस्प्ले काफी तगड़ा मल्टीमीडिया एक्सपीरियंस देता है.
Samsung Galaxy Z Flip 6 Review: AI फीचर्स जरूर करने चाहिए ट्राई
AI फीचर्स की बात हो और सैमसंग का नाम न हो ऐसा हो ही नही सकता. साल 2024 सैमसंग के लिए Artificial Intelligence के नाम रहा है. Samsung ने Galaxy Z Flip 6 में कूट-कूट कर AI फीचर्स भरे हैं. Composer फीचर से शुरू करते हैं, इससे यूजर्स को सोशल मीडिया और E-Mails के लिए Texts सजेस्ट किए. दूसरा- The Interpreter tool, इसकी वजह से language barrier खत्म होने में हेल्प होगी, जिससे रियल टाइम में फेस-टू-फेस ट्रांसलेट करके बात कर सकेंगे. इसके अलावा, Note Assist का भी ऑप्शन है, इसके लिए आपको Samsung Notes App मिलता है, आप वहां पर नोट्स डालकर ट्रांसलेट, स्पेलिंग करेक्शन, Summarising करने से लेकर कई काम कर सकते हैं. इतना ही नहीं आपको इस फोन में Portrait Studio फीचर भी मिलता है, जिसमें आप अपनी फोटोज को अलग-अलग स्टाइल्स में कन्वर्ट कर सकते हैं जैसे कि Cartoon, sketch, comics.
Samsung Galaxy Z Flip 6 Review: बेस्ट फ्रैंड की तरह इमानदार है 'कैमरा'
Galaxy Z Flip 6 में डुअस कैमरा सेटअप है. मेन कैमरा 50MP, अल्ट्रा वाइड 12MP. दिन में मैंने 50MP और 12MP दोनों से फोटोज क्लिक की. काफी खूबसूरत और क्लियर पिक्चर्स क्लिक करता है. अच्छी डीटेलिंग और नेचुरल कलर्स के साथ ये फोटोज को उतारता है. ऑटोफोकस में भी इसने काफी अच्छा परफॉर्म किया. Collage में Autofocus, Portrait, low-light फोटोज भी हैं, So आप देख सकते हैं. वहीं, Selfie के मामले में भी ये ठीक है, लेकिन बैक कैम के आगे थोड़ा फीका पड़ जाता है.
Samsung Galaxy Z Flip 6 Review: तगड़ा है प्रोसेसर
Z Flip 6 में इस बार मिलता है Snapdragon 8 Gen 3 SoC प्रोसेसर, जो किया आया है 12GB RAM के साथ. ये काफी पावरफुल चिपसेट है, जिसने बिना रुकावट मल्टीपल टास्क परफॉर्म करने की परमीशन दी. वहीं गेमिंग के लिए लिहाज से फोन ढूंढ़ रहे हैं, तो BGMI, Asphalt जैसे गेम्स आप कभी-कबार खेल सकते हैं. ये Android 14 पर बेस्ड है OneUI 6.1.1 पर रन करता है. इसका UI एक्सपीरियंस काफी तगड़ा है. सबसे खास बात तो ये कि कंपनी ने इसमें सात साल का सॉफ्टवेयर अपडेट और सिक्योरिटी पेच दिया है.
Samsung Galaxy Z Flip 6 Review: बैटरी के मामले में थोड़ा...
Z Flip 5 से Z Flip 6 में बैटरी के मामले में थोड़ा सुधार किया गया है. आप इसे सुबह फुल चार्ज करके पूरा दिन इस्तेमाल कर सकते हैं. इसमें 4000mAh बैटरी दी गई है, जो कि 25W चार्जिंग स्पीड के साथ आती है. ये सिंगल चार्ज में पूरे दिन चल तो जाती है, लेकिन जरूरत पड़ने पर आपको दूसरी बार चार्ज भी करना पड़ सकता है.
Samsung Galaxy Z Flip 6 Review: मेरा फैसला
Samsung Galaxy Z Flip 6 कोई मामूली सा डिवाइस नहीं है कि बैटरी, प्रोसेसर, कैमरा डाल दिया हो गया काम. वाकई में इस फोन में इतनी काबिलियत है कि आप इसे खरीदने पर मजबूर हो जाएंगे. अगर आप स्कूल, कॉलेज, ऑफिस से जुड़े कोई भी छोड़ा बड़ा काम करते हैं, तो ये Compact फोन आपको हर पल Assist करेगा, वो भी अपने इंटीग्रेशन AI फीचर्स के साथ. वहीं ये क्रिएटिव भी, अपनी स्टर्डी डिजाइन, एक्सीलेंट कैमरा, पावरफुल प्रोसेसर और बहुतकुछ खास है. So, मेरे हिसाब से....Go Ahead.
01:01 PM IST