Samsung Galaxy Unpacked 2024 में लॉन्च हुआ Z Fold 6 और Z Flip 6, AI के पावर के साथ मिलेंगे ये दमदार फीचर्स
Samsung Galaxy Unpacked 2024: साउथ कोरिया की दिग्गज टेक कंपनी सैमसंग ने आज Unpacked 2024 इवेंट में अपने लेटेस्ट फोल्डेबल स्मार्टफोन Galaxy Z Fold6 और Z Flip6 को लॉन्च कर दिया है.
Samsung Galaxy Unpacked 2024: साउथ कोरिया की दिग्गज टेक कंपनी सैमसंग ने आज Unpacked 2024 इवेंट में अपने लेटेस्ट फोल्डेबल स्मार्टफोन Galaxy Z Fold6 और Z Flip6 को लॉन्च कर दिया है. इसके साथ ही सैमसंग ने वियरेबल डिवाइस (Galaxy Ring, Buds3 series, Watch7 और Watch Ultra) को भी पेश किया है. इन सभी प्रोडक्ट्स के लिए प्री ऑर्डर 10 जुलाई से शुरू होगी और सामान्य मार्केट में खरीद के लिए ये 24 जुलाई से मौजूद होंगे.
क्या हैं Galaxy Z Fold6 और Z Flip6 के दमदार फीचर्स
Samsung ने बताया कि Galaxy Z Fold6 सिल्वर शैडो, पिंक और नेवी रंगों में मार्केट में आएगा, जबकि Galaxy Z Flip6 सिल्वर शैडो, येलो, ब्लू और मिंट रंग के ऑप्शन में आएगा.
Galaxy Z Fold6 और Z Flip6 दोनों ही गैलेक्सी के लिए Snapdragon 8 Gen 3 मोबाइल प्लेटफॉर्म के साथ आता है. कंपनी ने कहा कि स्मार्टफोन का प्रोसेसर AI प्रोसेसिंग के लिए ऑप्टिमाइज है और बेहतर ओवरऑल परफॉरमेंस के साथ बेहतर ग्राफिक्स प्रदान करता है.
AI टेक्नोलॉजी के साथ आया Galaxy Z Fold6 और Z Flip6
TRENDING NOW
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
SIP Vs PPF Vs ELSS: ₹1.5 लाख निवेश पर कौन बनाएगा पहले करोड़पति? जानें 15-30 साल की पूरी कैलकुलेशन, मिलेंगे ₹8.11 Cr
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Galaxy Z Fold6 AI-पावर्ड फीचर्स और टूल्स की एक सीरीज के साथ आता है, जो बड़ी स्क्रीन को अधिकतम करते हैं और प्रोडक्टिविटी को बढ़ाता है. लेटेस्ट Google Gemini ऐप नई Galaxy Z सीरीज के साथ पूरी तरह से इंटीग्रेटेड हैं, जो आपको डायरेक्ट आपके फोन पर AI-संचालित सहायक प्रदान करता है.
शानदार गेमिंग एक्सपीरिएंस
इसके अलावा, Galaxy Z Fold6 एक अपग्रेडेड गेमिंग एक्सपीरिएंस देता है, जो अपने पावरफुल चिपसेट और 1.6x बड़े वेपर चैंबर के साथ परफॉरमेंस को बनाए रखते हुए लंबे समय तक गेम खेलने की क्षमता प्रदान करता है. दूसरी ओर, Flip6 नए अनुकूलन और रचनात्मकता सुविधाओं की एक श्रृंखला के साथ आता है ताकि यूजर्स हर पल का अधिकतम लाभ उठा सकें.
3.4-इंच सुपर AMOLED फ्लेक्सविंडो
सैमसंग ने बताया कि 3.4-इंच सुपर AMOLED फ्लेक्सविंडो को एक बार फिर बढ़ाया गया है, जिससे डिवाइस को खोलने की आवश्यकता के बिना AI-सहायता वाले फ़ंक्शन सक्षम हो जाते हैं. फ्लेक्सविंडो पर ही यूजर्स सैमसंग हेल्थ अपडेट और नोटिफिकेशन देख सकते हैं और इसके साथ म्यूजिक विजेट पर अगला गाना भी चुन सकते हैं.
50MP वाइड कैमरा परफॉरमेंस
Samsung ने बताया कि नए 50MP वाइड और 12MP अल्ट्रा-वाइड सेंसर पिक्चर्स में क्लियर और क्रिस्प डीटेल्स के साथ एक अपग्रेडेड कैमरा एक्सपीरिएंस देते हैं.
10:06 PM IST