Samsung Galaxy S24 सीरीज को खूब पसंद कर रहे हैं लोग, 3 दिन में हुई ढाई लाख से ज्यादा रिकॉर्ड तोड़ प्री-बुकिंग
Samsung Galaxy S24 Series Pre-Bookings: फ्लैगशिप गैलेक्सी S24 सीरीज रिकॉर्ड प्री-बुकिंग हासिल करने के बाद अब तक की सबसे सफल एस सीरीज बन गई है. इसके Galaxy AI फीचर्स, गूगल Circle to Search को सबसे ज्यादा पसंद किया जा रहा है. जानिए क्या है खास.
Samsung Galaxy S24 Series Pre-Bookings: साउथ कोरियन कंपनी सैमसंग ने साल की शुरुआत में Galaxy Unpacked 2024 इवेंट ऑर्गेनाइज किया था. इस इवेंट में कंपनी ने Samsung Galaxy S24 Series लॉन्च की थी. साथ ही Galaxy AI और Galaxy Ring को शोकेस किया था. Samsung की Galaxy S24 सीरीज S23 सीरीज का सक्सेसर है. इसमें एडवांस टेक्नोलॉजी से लैस Artificial Intelligence को जोड़ा गया. सीरीज में कई AI फीचर्स हैं, जो इन फोन्स को काफी बेहतरीन बनाते हैं. यही कारण है कि इन फोन्स को कस्टमर्स की तरफ से काफी पसंद किया जा रहा है. 3 दिन में इन Samsung Galaxy S24 के टॉप मॉडल Ultra की ढाई लाख से ज्यादा प्री-बुकिंग हुई.
बन गई सफल S Series
फ्लैगशिप गैलेक्सी S24 सीरीज रिकॉर्ड प्री-बुकिंग हासिल करने के बाद अब तक की सबसे सफल एस सीरीज बन गई है. तीन दिन पहले 18 जनवरी को देश में प्री-बुकिंग शुरू होने के बाद से भारत में 250,000 से ज्यादा ग्राहकों ने गैलेक्सी S24 स्मार्टफोन का ऑर्डर कंपनी को दिया है. तुलनात्मक लिहाज से देखें तो सैमसंग को भारत में तीन हफ्तों में गैलेक्सी S23 सीरीज के लिए 250,000 प्री-बुकिंग्स मिली थीं.
भारतीयों को पसंद आई AI तकनीक
सैमसंग इंडिया के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट राजू पुल्लन ने कहा, “गैलेक्सी एआई से पावर्ड गैलेक्सी S24 सीरीज, मोबाइल क्रांति के एक नए युग की शुरुआत करती है और नई संभावनाओं की खोज करने के लिए उपभोक्ताओं के हाथों में एआई की शक्ति देती है. गैलेक्सी S24 के साथ, उपभोक्ता कम्युनिकेशंस को आसान और सरल बना सकते हैं और अपनी उत्पादकता और रचनात्मकता को अधिकतम कर सकते हैं, जो उनकी रोजाना की जिंदगी को सशक्त बनाता है. गैलेक्सी S24 सीरीज की जबरदस्त सफलता दर्शाती है कि भारतीय उपभोक्ता नई तकनीक को तेजी से अपनाते हैं. मैं गैलेक्सी S24 सीरीज को मिले जबर्दस्त रिस्पॉन्स के लिए हमारे उपभोक्ताओं को धन्यवाद देता हूं.”
क्या है Galaxy S24 Series में ऐसा खास?
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
‘मेड इन इंडिया’ गैलेक्सी S24 अल्ट्रा, गैलेक्सी S24+ और गैलेक्सी S24 स्मार्टफोन लाइव ट्रांसलेट, इंटरप्रेटर, चैट असिस्ट, नोट असिस्ट और ट्रांसक्रिप्ट असिस्ट सुविधाओं के साथ फोन की सबसे बुनियादी भूमिका यानी कम्युनिकेशन या संचार के अनुभव को नई ऊंचाई पर लेकर जाते हैं. सैमसंग कीबोर्ड में एआई बिल्ट हिंदी सहित 13 भाषाओं में रियल टाइम में मैसेज को ट्रांसलेट भी कर सकता है. कार में, एंड्रॉएड ऑटो ऑटोमैटिक तरीके से आने वाले संदेशों को संक्षिप्त रूप में सामने रखते हुए प्रासंगिक रिप्लाई और एक्शन का भी सुझाव देगा.
कमाल का है Google Circle to Search फीचर
गैलेक्सी S24 ने सर्च के इतिहास में नई उपलब्धि हासिल की है क्योंकि यह गूगल के साथ सहज, हावभाव-संचालित सर्कल टू सर्च की शुरुआत करने वाला करने वाला पहला फोन है. जरूरी, उच्च-गुणवत्ता वाले सर्च रिजल्ट देखने के लिए यूजर गैलेक्सी S24 की स्क्रीन पर कुछ भी सर्कल कर सकते हैं या फिर हाइलाइट कर सकते हैं, लिख सकते हैं या टैप कर सकते हैं. कुछ सर्च के लिए, जेनरेटिव एआई-संचालित प्रिव्यू पूरे वेब से हासिल जानकारी और संदर्भ मुहैया करा सकता है.
S24 Series के कैमरा में है शानदार फोटोग्राफी स्किल्स
गैलेक्सी S24 सीरीज का प्रोविजुअल इंजन एआई-पावर्ड उपकरण की व्यापक श्रृंखला है, जो तस्वीरों को कैप्चर करने के पूरे अनुभव को बदल देता है और रचनात्मक स्वतंत्रता को नई ऊंचाई पर ले जाता है. गैलेक्सी S24 अल्ट्रा पर क्वाड टेली सिस्टम अब एक नए 5x ऑप्टिकल ज़ूम लेंस के साथ आता है, जो एडैप्टिव पिक्सेल सेंसर की बदौलत 2x, 3x, 5x से 10x तक ज़ूम स्तरों पर ऑप्टिकल-गुणवत्ता प्रदर्शन को सक्षम करने के लिए 50MP सेंसर के साथ काम करता है. तस्वीरें बेहतर डिजिटल जूम के साथ 100x पर बिल्कुल स्पष्ट और साफ नजर आती हैं.
S24 में है Galaxy AI एडिटिंग टूल्स
गैलेक्सी S24 सीरीज पर गैलेक्सी एआई एडिटिंग टूल्स की मदद से आसानी से इरेज़, री-कंपोज और रीमास्टर जैसी आसान एडिटिंग की जा सकती है. एडिट सजेशन प्रत्येक फोटो के लिए बिल्कुल उपयुक्त बदलावों का सुझाव देने के लिए गैलेक्सी एआई का उपयोग करता है, जबकि जेनरेटिव एडिट जेनरेटिव एआई के साथ तस्वीर के बैकग्राउंड के कुछ हिस्सों को भर सकता है. जब भी गैलेक्सी S24 किसी तस्वीर को बेहतर करके लिए जेनरेटिव एआई का इस्तेमाल करता है, तो तस्वीर और मेटाडेटा पर वॉटरमार्क नजर आएगा.
Samsung Galaxy S24 Ultra के स्पेसिफिकेशंस
गैलेक्सी S24 अल्ट्रा गैलेक्सी के लिए स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 मोबाइल प्लेटफॉर्म से लैस है, जो बेहतरीन एआई प्रोसेसिंग के लिए जबरदस्त एनपीयू सुधार मुहैया कराता है. सभी तीन गैलेक्सी एस24 मॉडल में, 1-120 हर्ट्ज एडैप्टिव रिफ्रेश रेट्स प्रदर्शन दक्षता में सुधार करती हैं. गैलेक्सी S24 अल्ट्रा 1.9 गुना बड़े वेपर चैंबर के साथ आता है, जो डिवाइस की सतह के तापमान में सुधार करता है और साथ ही निरंतर प्रदर्शन शक्ति को भी अधिकतम करता है. रे ट्रेसिंग बेहतर शैडो और रेफ्लेक्शन प्रभाव के साथ विजुअल को जीवंत बनाने का काम करता है. गैलेक्सी S24 2600nit पीक ब्राइटनेस तक पहुंच जाता है, जिससे यह अब तक का सबसे चमकीला गैलेक्सी स्मार्टफोन बन जाता है. गैलेक्सी S24 अल्ट्रा पर कॉर्निंग गोरिल्ला आर्मर को बेहतर डृयूरैबिलिटी के लिए ऑप्टिकली बढ़ाया गया है.
गैलेक्सी S24+ 6.7 इंच और गैलेक्सी S24 में 6.2 इंच डिस्प्ले के साथ आता है. गैलेक्सी S24 अल्ट्रा में 6.8 इंच का फ्लैटर डिस्प्ले है, जो न केवल देखने के लिए बल्कि उत्पादकता के लिए ऑप्टिमाइज्ड है. गैलेक्सी S24+ अब गैलेक्सी S24 अल्ट्रा पर पाए जाने वाले QHD+ के समान स्तर का समर्थन करता है. गैलेक्सी एस24 अल्ट्रा पहला गैलेक्सी फोन है जिसमें टाइटैनियम फ्रेम है, जो डिवाइस की ड्यूरेबिलिटी और इसकी लाइफ को बढ़ाता है.
गैलेक्सी S24, पूरी तरह से सुरक्षित हार्डवेयर, रियल टाइम में खतरे का पता लगाने और सहयोगात्मक सुरक्षा के साथ महत्वपूर्ण जानकारी की सुरक्षा और कमजोरियों से सुरक्षा के लिए सैमसंग नॉक्स द्वारा सुरक्षित है. गैलेक्सी S24 यूजर्स के पास इस बात पर पूर्ण नियंत्रण है कि वे एडवांस्ड इंटेलिजेंस सेटिंग्स के माध्यम से एआई अनुभवों को बढ़ाने के लिए अपने डेटा को कितना अनुमति देते हैं, जो एआई सुविधाओं के लिए डेटा की ऑनलाइन प्रोसेसिंग को अक्षम कर सकता है. गैलेक्सी S24 सीरीज ने प्रॉ़डक्ट लाइफसाइकल को बढ़ाने के लिए सैमसंग की प्रतिबद्धता को जारी रखा है, जो यूजर्स को अपने गैलेक्सी उपकरणों के ऑप्टिमाइज्ड परफॉर्मेंस को और भी लंबे समय तक विश्वसनीयता के साथ इस्तेमाल करने के लिए सात जेनरेशंस के ओएस अपग्रेड और सात साल के सुरक्षा अपडेट की पेशकश करती है.
इनपुट- सैमसंग न्यूजरूम
06:04 PM IST