Samsung Galaxy A16 5G Launch, Specification, Features, Price: फेस्टिव सीजन में स्मार्टफोन कंपनी सैमसंग ने अपना मिड रेंज गैलेक्सी A16 5G स्मार्टफोन भारत में लॉन्च कर दिया है. स्मार्टफोन दो मेमोरी वेरिएंट में आएंगे. 8GB और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 18,999 रुपए और 8GB और 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 21,999 रुपए है. ये स्मार्टफोन ई कॉमर्स वेबसाइट अमेजन और फ्लिपकार्ट पर आज (18 अक्टूबर) से ही बिक्री के लिए उपलब्ध हो गया है.  सैमसंग गैलेक्सी A16 तीन कलर वेरिएंट: ग्रे, मिडनाइट ब्लू और फ़िरोज़ी में उपलब्ध होगा.

Samsung Galaxy A16: 6.7 इंच का Full HD+ डिस्प्ले, छह साल का सिक्युरिटी अपडेट

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Samsung Galaxy A16 5G में 6.7 इंच का Full HD+ Infinity-U Super AMOLED डिस्प्ले होगा. इसका रिफ्रेश रेट 90Hz और पिक्सल रेजलूशन 1080 × 2340 है. प्रोसेसर की बात करें तो इसमें  Octa Core MediaTek Dimensity 6300 6nm SoC प्रोसेसर है. स्मार्टफोन की खास बात है कि इसमें छह ऑपरेटिंग सिस्टम और छह साल के सिक्युरिटी अपडेट दिया गया है. ये स्मार्टफोन Android 14 पर बेस्ड One UI 6.0 पर रन करता है.  

Samsung Galaxy A16 5G: ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप, सेल्फी के लिए 13 MP फ्रंट कैमरा 

Samsung Galaxy A16 5G स्मार्टफोन के कैमरे की बात करें तो इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेट अप दिया गया है. इनमें एक 50 मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा, एक 5 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड-एंगल सेंसर, और एक 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस शामिल है. वीडियो और सेल्फी के लिए स्मार्टफोन के आगे की तरफ 13 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है. स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है। यह 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है.

Samsung Galaxy A16: सैमसंग वॉलेट फीचर, इन बैंक कार्ड्स पर मिलेगा 1000 रुपए डिस्काउंट 

Samsung Galaxy A16 5G में IP54 सर्टिफिकेशन भी है, यानी यह धूल और पानी से कुछ हद तक सुरक्षित है. फोन में Samsung का Knox Vault सुरक्षा फीचर भी है. साथ ही, इसमें NFC (नियर फील्ड कम्युनिकेशन) द्वारा संचालित Tap and Pay फीचर वाला सैमसंग वॉलेट भी मिलता है. स्मार्टफोन 8GB RAM और 128 GB, 8GB RAM और 256 GB स्टोरेज वेरिएंट में आएगा. माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 1TB तक मैमोरी को बढ़ाया जा सकता है.   

 

अमेजन, फ्लिपकार्ट और दूसरे रिटेल प्लेटफॉर्म पर Samsung Galaxy A16 5G पर एक्सिस, SBI क्रेडिट कार्ड पर एक हजार रुपए तक अतिरिक्त छूट मिलेगी. इसके अन्य फीचर्स में Bluetooth 5.3, GPS + GLONASS, USB Type-C Port, NFC शामिल हैं