Samsung का नया स्मार्टफोन 11 फरवरी को होगा लॉन्च, कंपनी ने इवेंट को लेकर किया टीज
Samsung: खबर है कि सैमसंग एस11 या एस 20 में क्वालकॉम का लेटेस्ट 3D Sonic Max fingerprint sensor हो सकता है, जो एक बार में दो फिंगरप्रिंट स्कैन करेगा.
कंपनी ने ट्विटर पर इस इवेंट को लेकर टीज किया है. (सैमसंग)
कंपनी ने ट्विटर पर इस इवेंट को लेकर टीज किया है. (सैमसंग)
कोरियाई स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी सैमसंग (Samsung) ने रविवार को कन्फर्म किया है कि वह 11 फरवरी को नए स्मार्टफोन (smartphone) को लॉन्च करेगी. कंपनी ने इसके लिए 11 फरवरी 2020 को होने वाले इवेंट को लेकर सोशल मीडिया प्लटेफॉर्म पर टीज भी किया है. इसमें संकेत भी दिए हैं कि कंपनी न्यू गैलेक्सी स्मार्टफोन (galaxy smartphone) लेकर आ रही है. यह नए फ्लैगशिप स्मार्टफोन होंगे. खबरों के मुताबिक, कंपनी इस इवेंट में सैमसंग गैलेक्सी एस11 (Samsung Galaxy S11) स्मार्टफोन पेश करेगी. यह काफी अपग्रेडेड फोन होगा. कंपनी ने ट्विटर पर इस इवेंट को लेकर टीज किया है.
खबरों में कहा जा रहा है कि इस दिन कंपनी अपने फोल्डेबल फोन का अगला मॉडल भी पेश करेगी. हालांकि, इस बात को लेकर अभी कोई ऑफिशयल जानकारी नही हैं. इस खबर से पर्दा 11 फरवरी को सैमसंग के इंवेट में ही उठेगा. पिछले साल कंपनी ने अपना पहला फोल्डेबल स्मार्टफोन Galaxy Fold को पेश किया था. कई लीक रिपोर्ट के मुताबिक, सैमसंग एस11 या एस 20 में क्वालकॉम का लेटेस्ट 3D Sonic Max fingerprint sensor हो सकता है, जो एक बार में दो फिंगरप्रिंट स्कैन करेगा.
हाल में एक अमेरिकन टेक ब्लॉगर ने दावा किया है कि नेक्स्ट जेनरेशन फ्लैगशिप स्मार्टफोन में तीन स्क्रीन साइज का ऑप्शन होगा. इसमें 6.4 इंच या 6.2 इंच होगा जो सबसे छोटा साइज होगा. इसके अलावा, मिड साइज में 6.4 इंच और 6.7 इंच होगा जो सबसे बड़ा साइज होगा.
TRENDING NOW
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
बाजार की तेजी में और चमक सकते हैं ये शेयर; हफ्तेभर के लिए खरीदारी की सलाह, एक्सपर्ट ने तैयार की तगड़े शेयरों की लिस्ट
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
इसमें यह भी कहा जा रहा है कि कनेक्टिविटी के ख्याल से ये स्मार्टफोन 5जी और एलटीई टेक्नोलॉजी से लैस होंगे. इसमें 6.7 इंच वाला स्मार्टफोन सिर्फ 5जी वाला होगा. इसी तरह, इस इवेंट में Galaxy Fold 2 भी लॉन्च हो सकता है जिसकी बॉडी गैलेक्सी फोल्ड के मुकाबले ज्यादा टिकाऊ होगी. चर्चा है कि इसकी कीमत 900 डॉलर रह सकती है जो गैलेक्सी फोल्ड की कीमत से कम होगी. इसमें एक नया एस पेन भी होगा.
12:22 PM IST