Samsung का बजट स्मार्टफोन Galaxy M05 लॉन्च, ₹8000 से भी कम में मिलेंगे 50 MP कैमरा समेत ये धांसू फीचर्स
Samsung Galaxy M05 Features:सैमसंग ने बजट सेगमेंट का अपना स्मार्टफोन Galaxy M05 लॉन्च कर दिया है. कम कीमत के बावजूद कंपनी ने इसके फीचर्स में कोई समझौता नहीं किया है.
Samsung Galaxy M05 Features: दिग्गज स्मार्टफोन कंपनी सैमसंग ने बजट सेगमेंट का अपना स्मार्टफोन Galaxy M05 लॉन्च कर दिया है. इस स्मार्टफोन की कीमत 7,999 रुपए है. कम कीमत के बावजूद कंपनी ने इसके फीचर्स में कोई समझौता नहीं किया है. स्मार्टफोन का सबसे खास फीचर इसका कैमरा है. इसके अलावा स्मार्टफोन में बड़ी बैटरी भी दी गई है. इस स्मार्टफोन को आप सैमसंग की आधिकारिक वेबसाइट, ई कॉमर्स वेबसाइट अमेजन और रिटेल स्टोर से भी खरीद सकते हैं.
Samsung Galaxy M05 Features: 6.7 इंच का LCD डिस्प्ले, एक मेमोरी वेरिएंट में आएगा स्मार्टफोन
Samsung Galaxy M05 में 6.7 इंच का LCD डिस्प्ले मिलेगा, जिसका रेजोल्यूशन HD+ (720 x 1600 पिक्सल) है. डिस्प्ले का आस्पेक्ट रेश्यो 20:9 है. सैमसंग गैलेक्सी M05 स्मार्टफोन के प्रोसेसर की बात करें तो इसमें मीडियाटेक हीलियो G85 प्रोसेसर लगाया है. ये स्मार्टफोन सिंगल मेमोरी वेरिएंट 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आएगा. हालांकि, मेमोरी को बढ़ाने के लिए इसमें माइक्रो SD स्लॉट भी दिया गया है. गैलेक्सी M05 में डुअल-सिम कार्ड स्लॉट (4G + 4G) होगा.
Samsung Galaxy M05 Features: 50 MP का मेन कैमरा, सेल्फी के लिए 8MP का फ्रंट कैमरा
सैमसंग गैलेक्सी के कैमरा फीचर की बात करें तो इसमें 50MP का मेन कैमरा है. इसका कैप्चर F1.8 है. यह फुल HD वीडियो रिकॉर्ड कर सकता है. पीछे की तरफ इसमें 2MP का डेप्थ सेंसर भी है . ये बैकग्राउंड ब्लर के साथ फोटोज क्लिक करने में मदद करेगा. वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए स्मार्टफोन में 8MP का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है. Samsung Galaxy M05 की बैटरी 5000mAh की है, यह 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है.
Samsung Galaxy M05 Features: एंड्रॉइड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम, एक्सचेंज ऑफर में मिलेगी 7550 रुपए तक छूट
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
सैमसंग गैलेक्सी M05 में एंड्रॉइड 14 (वन UI कोर 6.0) ऑपरेटिंग सिस्टम (OS) पर चलता है. हालांकि, दो बड़े एंड्रॉइड OS अपडेट और चार साल तक सिक्युरिटी अपडेट देने का वादा किया है. इसके अलावा GPS, वाई-फाई 5, ब्लूटूथ 5.3, एक USB टाइप-सी पोर्ट, और एक 3.5mm हेडफोन जैक है. ये स्मार्टफोन केवल एक कलर वेरिएंट मिंट ग्रीन कलर में आएगा. अमेजन पर एक्सचेंज ऑफर के तहत स्मार्टफोन पर 7,550 रुपए तहत छूट मिल रही है.
05:04 PM IST