सार्वजनिक क्षेत्र की दूरसंचार कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) ने कुछ चुनिंदा सर्किल में अपने ग्राहकों के लिए स्पेशल ऑफर पेश किया है. इसके तहत बीएसएनएल के तेलंगाना और आंध्र प्रदेश सर्किल के ग्राहकों के लिए 899 रुपये के प्लान को 786 रुपये में पेश किया है. यानी यह प्लान 113 रुपये सस्ता हो गया है. इसके तहत कंपनी प्रीपेड ग्राहकों को किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉयस कॉल की सुविधा दे रही है. बीजीआर की खबर के मुताबिक, कंपनी ने यह ऑफर रमजान के मौके पर पेश किया है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

786 रुपये प्लान में मिलेंगे ये ऑफर भी

बीएसएनएल के इस प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉल के अलावा फ्री रिंग बैक टोन और अनलिमिटेड गाने डाउनलोड करने की भी सुविधा मिल रही है. साथ ही कंपनी इस ऑफर में 1000 फ्री SMS 5जीबी डेटा भी दे रही है. इसके अलावा BSNL ने अपने ग्राहकों के लिए BSNL My Offers फीचर की घोषणा भी की है. इसके लिए ग्राहक एक स्पेशल नंबर *121# डायल कर स्पेशल ऑफर्स की जानकारी ले सकते हैं. यह स्पेशल टैरिफ यूजर्स के यूसेज पर निर्भर करता है.

रिटेलर्स के पास भी मिलेगा प्लान

बीएसएनएल का यह प्लान रिटेलर्स के यहां भी मिलेगा. बीजीआर की खबर के मुताबिक, रिटेलर्स को ग्राहक के लिए स्पेशल ऑफर की जानकारी पाने के लिए *121* ग्राहक+ग्राहक का मोबाइल नंबर और # डायल (*121* 9814XXXXX2#) करना होगा. कंपनी लगातार अपने साथ ग्राहकों को जोड़ने के लिए लगातार प्रयास कर रही है. कंपनी ने कुछ दिनों पहले अपने दो STVs प्लान में बदलाव किया था. इन प्लान में 47 रुपये और 198 रुपये वाला प्लान भी शामिल हैं.

(रॉयटर्स)

एक्सट्रा 2.21GB फ्री डेली डाटा ऑफर

बीएसएनएल ने अपनी पहुंच को और आगे बढ़ाने के लिए  एक्सट्रा 2.21GB फ्री डेली डाटा ऑफर पेश किया था. इस प्लान को कई बार बदलाव के बाद अब 30 जून तक  बढ़ा दिया था. सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी ने हाल में यह जानकारी दी थी कि नेटवर्क विस्तार से मोबाइल सेवा बाजार में उसकी हिस्सेदारी फरवरी अंत तक बढ़कर 10.63 प्रतिशत हो गई. देश के 22 दूरसंचार सर्किलों में से बीएसएनएल 20 में परिचालन करती है. मार्च 2018 तक उसकी बाजार हिस्सेदारी 10.22 प्रतिशत पर थी.