BSNL का यह प्रीपेड प्लान है जबरदस्त, मिल रही ₹109 में 90 दिनों की वैलिडिटी
BSNL:बीएसएनएल के इस प्रीपेड प्लान में कस्टमर को हर रोज 250 वॉयस कॉलिंग मिनट हर रोज फ्री मिलेगा. इसमें दिल्ली और मुंबई में भी वॉयस कॉल करना शामिल है.
कंपनी का यह प्लान 18 दिसंबर 2019 से चालू हो गया है. (जी बिजनेस)
कंपनी का यह प्लान 18 दिसंबर 2019 से चालू हो गया है. (जी बिजनेस)
देश की सरकारी टेलीकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) एक नया और बेहद आकर्षक प्लान लेकर आई है. इसमें कम पैसे में ज्यादा दिनों की वैलिडिटी और डेटा ऑफर है. बीएसएनएल महद 109 रुपये में 90 दिनों की वैलिडिटी वाला प्रीपेड प्लान लेकर आई है. बताया जा रहा है कि इस प्लान से बीएसएनएल दूसरी प्राइवेट कंपनियों को कड़ी टक्कर देगी. कंपनी ने इस प्लान को मित्रम प्लस (Mithram Plus) नाम दिया है.
प्लान में क्या मिलेगा
बीएसएनएल के इस प्रीपेड प्लान में कस्टमर को हर रोज 250 वॉयस कॉलिंग मिनट हर रोज फ्री मिलेगा. इसमें दिल्ली और मुंबई में भी वॉयस कॉल करना शामिल है. साथ ही 90 दिनों की वैलिडिटी वाले इस प्लान में कस्टमर को 5जीबी डेटा भी मिलेगा. कंपनी का यह प्लान 18 दिसंबर 2019 से चालू हो गया है. इसमें शुरू के 20 दिन सर्विस मुफ्त होंगी और उसके बाद कंपनी की दरों के हिसाब से चार्ज लगेगा. इस प्लान में एसएमएस फ्री नहीं है.
ऐसे में देनें होंगे चार्ज
20 दिनों तक 5जीबी फ्री डेटा की डेडलाइन खत्म होने के बाद चार्ज लागू होंगे. इस समयसीमा के खत्म होने के बाद इसमें वॉयस कॉल के लिए मोबाइल नेटवर्क पर 1.2 पैसा प्रति सेकेंड और फिक्स्ड लाइन पर 1.2 पैसे प्रति मिनट के हिसाब से चार्ज देना होगा. इसी तरह, वीडियो कॉल चार्ज के लिए भी कस्टमर को Local(Onnet) पर 1 रुपये प्रति मिनट, Local (Offnet) पर 1.5 पैसे प्रति मिनट, STD (Onnet) पर 1 रुपये प्रति मिनट और STD (Offnet) पर 1.5 पैसे प्रति मिनट के हिसाब से चार्ज देना होगा.
TRENDING NOW
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
फिलहाल बीएसएनएल का यह प्रीपेड प्लान मित्रम प्लस सिर्फ केरल सर्किल के लिए वैलिड है. बता दें कि केरल बीएसएनएल का सबसे अधिक कस्टमर वाला सर्किल है. टेलीकॉमटॉक की खबर के मुताबिक, फिलहाल बीएसएनएल के केरल सर्किल में 1.5 करोड़ कस्टमर हैं. हालांकि कंपनी ने कई प्लान की वैलिडिटी घटाई भी है. इसमें 118, 153, 186 और 399 रुपये के प्लान हैं.
01:48 PM IST